बदायूं। मदर एथीना स्कूल में दो दिवसीय ‘मदर्स मीट’ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की माताओं को स्फूर्ति, आनंद एवं उत्साह प्रदान करने का अवसर प्रदान किया गया। प्रथम दिवस में कक्षा-प्लेग्रुप से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कवयित्री डॉ. सोनरूपा विशाल रहीं। दूसरे दिन कक्षा चार से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कवयित्री डॉ. कविता अरोरा मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान माताओं के मनोरंजन हेतु विभिन्न कार्यक्रम तथा नृत्य, गायन, म्यूजिकल चेयर के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग करते हुए माताओं ने खूब मस्ती करते हुए जीवन के अविस्मरणीय आनंददायक पल बिताये और प्रतियोगिताओं के माध्यम से बहुत सारे उपहार भी प्राप्त करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, लघु नाटिका एवं गायन के साथ की गई। प्रथम दिवस का संचालन कक्षा-11 की अवनी, कक्षा-12 की जूबिया, कक्षा-5 के रोहन, मुसाब और अनिका द्वारा तथा द्वितीय दिवस का संचालन कक्षा-12 की छात्राओं तनिष्का गुप्ता एवं अनमोल द्वारा किया गया।
निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि एक विद्यार्थी की शिक्षा एवं उसके जीवन में उसकी मां की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है। जिस पर परिवार की अन्य बहुत-सी जिम्मेदारियाँ भी होती हैं। जिस कारण वे अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाती। अतः उनको जीवन में अपने लिए कुछ अच्छे यादगार पल बिताते हुए उनके मन और मस्तिष्क को सकारात्मक एवं स्फूर्तिवान बनाने हेतु हम इस प्रकार के आयोजन करते है ताकि इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव बच्चे की शिक्षा और उसकी बेहतर परवरिश पर पड़े तथा उसका भविष्य उज्ज्वल हो।