मदर एथीना स्कूल में ‘विद्यार्थी दिवस’ के अवसर पर ‘साइंस क्विज’ का आयोजन
बदायूं। मदर एथीना स्कूल में मंगलवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति तथा ‘मिसाइलमैन’ मे नाम से प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को ‘विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ‘साइंस क्विज’ का आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटते हुए कक्षा-छह से कक्षा-आठ में दो दलों ‘न्यूटन’ एवं ‘आइंस्टीन’ के बीच तथा कक्षा-नौ से 12 में ‘टीम कलाम’, ‘टीम भाभा’, ‘टीम रमन’ एवं ‘टीम टाटा’ के बीच निर्धारित किया गया। सर्वप्रथम कक्षाओं में बहुविकल्पीय परीक्षा के द्वारा कक्षा-6 से कक्षा-8 में तीन-तीन प्रतिभागी तथा कक्षा-9 से कक्षा-12 में चार-चार प्रतिभागियों को चुना गया। तत्पश्चात् दोनों वर्गों हेतु चार चरणों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें कक्षा-6 से कक्षा-8 की प्रतियोगिता में ‘न्यूटन टीम’ की अनिका, कुशाग्र और अविका द्वारा जीत हासिल की गई। इसके अलावा कक्षा-9 से कक्षा-12 की प्रतियोगिता में चारों दलों के बीच हुई चार चरणों की प्रतियोगिता में टीम कलाम
ने विजय प्राप्त की जिसमें शुभ गुप्ता, रिया राठौर, जयंत शंखधार एवं मीनल सक्सेना ने प्रतिभागी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इन दोनों वर्गों की प्रतियोगिताओं में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों खुशबू, खुशाल अरोरा एवं रिषभ साहू की मुख्य भूमिका रही। कक्षा-6 से कक्षा-8 में निर्णायक मंडल में शिक्षिका नीति राठौर एवं कविता रस्तोगी एवं कक्षा-9 से 12 में पंकज सिंह तथा अंकुर सक्सेना ने एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विज्ञान के युग में विद्यार्थियों को विज्ञान एवं वैज्ञानिकों के विषय में जानकारी प्रदान कर और उनमें जिज्ञासा की भावना का संचार करते हुए जीवन में नवीन अनुसंधान हेतु अभिप्रेरित कर देश, समाज एवं संसार के हित में उन्मुख करना अत्यंत आवश्यक है जिसमें ऐसी प्रतियोगिताआंे की भूमिका अहम होती है।