दवा देती है, इंजेक्शन लगा देती है....15 हजार में गर्भपात भी करा देती है ये 'फर्जी डॉक्टर'
फर्जी डॉक्टर का ऑडियो वायरल, दावा- गर्भपात कराने के लिए किया जा रहा सौदा
फैजगंज बेहटा में एक मेडिकल स्टोर के पीछे चल रहा अवैध गर्भपात का खेल, खुद को एएनएम बताती है इंटर पास महिला
बदायूं। जिले में मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के तमाम मामले सामने आ चुके हैं। अब बिसौली तहसील के फैजगंज बेहटा क्षेत्र से एक एक ऐसी महिला का कारनामा सामने आया है जो खुद को एएनएम बताती है और मरीजों को दवा देने के साथ-साथ न केवल कैनुला लगाकर ग्लूकोज आदि की बोतल चढ़ा देती है, बल्कि रुपये लेकर अवैध तरीके से गर्भपात भी करा देती है। इस महिला का एक ऑडियो वायरल हुआ है। दावा है कि इसमें यह महिला एक युवक से गर्भपात करने के लिए सौदा कर रही है।
झोलाछापों समेत फर्जी तरीके से अल्ट्रासांउड, एक्सरे और पैथोलॉजी सेंटर चलाने वालों से आर्थिक समझौते के चलते स्वास्थ्य विभाग तो इस तरफ से अपनी आंखे मूंदे बैठा है। यही वजह है कि ऐसे लोग मरीजों की जान से खिलवाड़ करने तक से नहीं चूक रहे। ताजा मामला फैजगंज बेहटा का है, जहां एक महिला महिलाओं एवं युवतियों के अवैध तरीके से गर्भपात कर रही है। यह महिला सम्भल के चन्दौसीकी रहने वाली है। बताते हैं कि कस्बे के पेट्रोल पंप को जाने वाले रास्ते पर स्थित एक मेडिकल स्टोर के पीछे यह गोरखधंधा चल रहा है। इस महिला का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक युवक से सौदा करती सुनाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि यह सौदा गर्भपात के लिए हो रहा है।
--------
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सुनिये ऑडियो
https://www.facebook.com/share/v/1BnjeztFiV/
---------
फेसबुक पर डॉक्टर की वेशभूषा में डाले हैं फोटो
बदायूं। इस कथित एएनएम ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में डॉक्टर वाले सफेद कोट में स्टेथोस्कोप लगाकर फोटो डाले हैं। कुछ लोगों का कहना है कि
ग्रामीण क्षेत्रों में यह खुद को डॉक्टर ही बताती है। ऐसा करके वह लोगों को धोखा दे रही है।
---------
जागरूक लोगों ने किया एक्स पर ट्वीट
बदायूं। इस महिला की शिकायत कुछ जागरूक लोगों ने एक्स पर ट्वीट करके की है। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री आदि से इसकी शिकायत करते हुए लोगों ने कहा है कि यह महिला लोगों की जान से खेल रही है। इस महिला की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट बताई जाती है जबकि यह खुद को कहीं डॉक्टर तो कहीं एएनएम बताती है। एक गर्भपात कराने के लिए यह 10 से 15 हजार तक में सौदा करती है।