उधार दिए 45 हजार के तकादे और बेइज्जत होने के कारण की हत्या, पहले गला दबाया, फिर लाश को फेंक दिया खेत में

उधार दिए 45 हजार के तकादे और बेइज्जत होने के कारण की हत्या, पहले गला दबाया, फिर लाश को फेंक दिया खेत में

बदायूं। सहसवान में ईख के खेत में मिला सड़ा गला शव भीकमपुर निवासी आकिल का ही निकला। हालांकि परिवार वालों ने शव देखते ही यह दावा कर दिया था लेकिन शुक्रवार को हत्या की वजह भी साफ हो गई। पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या उधार दिए गए रुपयों का तकादा करने के कारण की गई थी। 

बृहस्पतिवार को हरदत्तपुर-घूरनपुर मार्ग के बीच से धुबिया गांव को जाने वाले रास्ते पर एक सड़ा-गला शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा था। शव का सिर और हड्डियां अलग-अलग पड़ी हुई थी। पास ही कपड़े और जूते भी पड़ थे। इनके आधार पर भीकमपुर

निवासी आदिल ने शव की शिनाख्त अपने लापता भाई आकिल के रूप में की थी। आकिल के अनुसार, उसका भाई दिल्ली में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का कैंटर चलाता था। मोहर्रम पर वह गांव आया था। करीब डेढ़ माह पहले वह अपनी पत्नी से दिल्ली जाने की बात कहकर घर से गया था और तब से ही उसका कोई पता नहीं चल रहा था। 

----------

गांव के ही दो लोगों पर जताया था शक

बदायूं। इस मामले में आदिल ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने नामजद कराए गए आरोपित इस्तकार और शावेश निवासी गांव भीकमपुर टप्पा जामनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि इस्तकार ने आकिल से काफी समय पहले 45 हजार रुपये उधार ले लिए थे। आकिल इस्तकार से बार बार तकादा करता था और बेइज्जती कर देता था। इससे चिढ़कर इस्तकार ने शावेश के साथ मिलकर आकिल की हत्या करने की योजना बनाई। 

-----------

बहाने से बुलाया और कर दी हत्या

बदायूं। हत्यारोपितों के अनुसार, विगत 11 अगस्त को वे लोग आकिल को बाइक से कादरचौक थाना क्षेत्र के मोहम्मद गंज गांव ले गए। देर शाम वापस लौटते समय रास्ते में उन्होंने बाइक रोकी और आकिल को सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों लोगों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। 

--------

मुख्य खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

- ईख के खेत में जब पड़ी लोगों की नजर, फैल गई सनसनी, पुलिस ने देखा तो मिला....

https://sabkibaat.in/post/when-people-noticed-the-sugarcane-field-it-caused-a-sensation-when-the-police-looked-they-found-this---




Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Anonymous

    यूपी में सरकार के नाम पर ढकोसला है

    quoto
  • user by Anonymous

    Bjp matlov maha gundda raj

    quoto
  • user by Anonymous

    Bjp matlov kuchh bho

    quoto