बदायूं। रुदायन में एक युवक ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया। पंप बंद होने पर जब सेल्समैन पेट्रोल देने से इंकार कर दिय तो खुद को भाजपा नेता बताते हुए युवक ने न केवल हंगामा किया बल्कि सेल्समैन को धमकी तक दे डाली कि भाजपा नेता हूं। पंप चलाना है तो पेट्रोल तो देना ही होगा।
मामला राजपुर रोशनगर स्थित ओम किसान सेवा केंद्र इंडियन आयल पेट्रोल पंप का है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि लगभग 11 बजे पेट्रोल पंप पर युवक कपिल चौधरी पहुंचा। सेल्समैन के अनुसार, वह खुद को भाजपा नेता बताता है और वह दो लोगों के साथ आया था जो शराब के नशे में था। उसने आकर पेट्रोल मांगा। उस समय सेल्समैन राम रहीस यादव सो रहा था। आरोप है कि उसको गलियां देते हुए उठाया और कहा कि मोटरसाइकिल में पेट्रोल डाल दे। सेल्समेन रामरहीस ने कहा कि उसके पास पेट्रोल पंप की चाबी नहीं है। पंप मालिक रामकुमार गुप्ता रात को 10 बजे पेट्रोल पंप बंद कर चाबी साथ ले जाते हैं। इस पर आरोपी कपिल ने उसे गालियां देते हुए कहा कि पेट्रोल पंप चलाना है तो पेट्रोल देना पड़ेगा। वह भाजपा नेता है। सेल्समैन का आरोप है कि उसने मालिक राम कुमार को गालियां देते हुए कहा कि मलिक से बात करा। सेल्समैन के पास फोन नहीं था तो उसने गलियां देना शुरू कर दिया।
--------
आरोपः पुलिस ने उल्टा सेल्समैन का ही किया चालान
बदायूं। सेल्समैन का कहना है कि सूचना पर 112 नंबर पुलिस पहुंची तब वह काफी घबराया हुआ था। पुलिस के सामने ही खुद को भाजपा नेता बताने वाला युवक गाली दे रहा था। देर रात थाना इस्लामनगर पुलिस सभी को थाने ले आई। सेल्समैन राम रहीस से दंबगों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन सुबह को पुलिस ने क्षेत्रीय भाजपा नेताओं के दबाव में पेट्रोल पंप के सेल्समेन का ही 151 में चालान कर दिया। इधर, पेट्रोल पंप मालिक रामकुमार गुप्ता ने अपनी सुरक्षा के लिए पेट्रोल पंप जिला एसोशिएशन व व्यापर मण्डल के पदाधिकारियों को जानकारी दी है।