तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया तो युवक को भीड़ ने गिरा-गिराकर पीटा, गांव में हुआ बड़ा बवाल
बदायूं। बिसौली तहसील के लक्ष्मीपुर गांव के मोहर्रम के दौरान बुधवार रात को जमकर बवाल हुआ। तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने पर गुस्साए उत्पातियों ने पहले ग्रामीणों से मारपीट की और उसके बाद उन्हें बचाने के लिए आए एक युवक को जमकर पीटा। जैसे तैसे युवक की जान बची। इसके बाद गांव में जमकर बवाल मचा। ( देखें वीडियो)
लक्ष्मीपुर में बुधवार को मोहर्रम का जुलूस शाम के समय निकाला जा रहा था । इस मौके पर कुछ खुराफातियों ने बगैर पुलिस प्रशासन की अनुमति लिए गांव के चारों ओर डीजे लगाकर तेज आवाज में बजाने शुरू कर दिए। डीजे गढ़ और गजरौला से ग्रामीणों ने किराये पर मंगाए थे। इसके अलावा दो डीजे आमने-सामने लगाए गए। इसके बाद आवाज को लेकर दोनों में कम्पटीशन शुरू हो गया।
----घायल इमरान ----
तेज आवाज में डीजे बजाने का कुछ लोगों ने बुजुर्ग ग्रामीणों को हो रही परेशानी को लेकर आवाज कम करने को कहा तो डीजे बजाने वाले लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच मौके पर खड़ा इमरान पुत्र अब्दुल रहमान बचाने के लिए आगे बढ़ा तो उपद्रवियों ने उसे भी गिरा लिया और उसे घेरकर जमकर पीटा। इसके बाद वहां बवाल मच गया। मारपीट में इमरान गम्भीर रूप से घायल हो गया। जैसे तैसे उसने भागकर जान बचाई। घायल इमरान ने एक युवक का नाम लेकर बताया कि उसने अपने पच्चीस तीस साथियों के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे धमकी दी गई कि यदि पुलिस में शिकायत की जो जान से मार देंगे। इस बात से डरकर उसने पुलिस से शिकायत दर्ज नहीं कराई।
सूत्रों की मानें तो घटना के समय पुलिस भी गांव में मौजूद थी। आरोप है कि हंगामा करने वालों की सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेताओं में अच्छी पकड़ है, जिसके कारण पुलिस भी कार्रवाई से बच रही है जबकि मारपीट की घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है।