...तो लूट के लिए की गई थी शराब सेल्समैन की हत्या, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार
तीनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल, एक बदमाश की तलाश जारी
बदायूं। कुंवरगांव के दुगरैया में शराब सेल्समैन मुकेश की हत्या लूट करने के इरादे से की गई थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जबकि एक कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हुआ है। इसमें एक बदमाश कासंगज का तथा दो बदायूं के हैं। वारदात में शामिल चौथे बदमाश की तलाश पुलिस कर रही है।
विगत 13 मई की रात दुगरैया में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन मुकेश यादव पुत्र महेशपाल निवासी रंझौरा थाना बिनावर की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। परिवार वालों ने इस संबंध में शहर स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता समेत उनके मैनेजर पंकज खुराना तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामला हाईप्रोफाइल लोगों से जुड़ा होने के कारण पुलिस हत्यारों की तलाश में लग गई थी।
------
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की चेकिंग
बदायूं। बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कुवरगांव पुलिस क्षेत्र के गंगा एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड के किनारे ग्राम चकोलर मोड की तरफ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग में लग गई। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को चेकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया गया तो वे मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। ग्राम बनकोटा मोड़ की तरफ मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर फिसल गयी।
-------
बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग
बदायूं। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी तो पुलिस ने भी जवाबी फायर किए, जिसमें एक बदमाश मोहित के दाहिने पैर की पिंडली में गोली लगी तथा दूसरे श्याम सिंह के दोनों पैर में गोली लगी। तीसरा बदमाश इरफान भी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड में बदमाशों की गोली से कांस्टेबल अनुज कुमार भी घायल हो गया। घायल कांस्टेबल व घायल बदमाशों को पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-------
बदमाश बोले- पता चला था कि सात लाख रुपये रखे हैं दुकान पर
बदायूं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्हें पैसे की आवश्यकता थी। इसी बीच जानकारी मिली कि ग्राम दुगरैया देशी शराब के ठेके पर बिक्री बहुत होती है। ठेके पर करीब सात लाख रुपये इकठ्ठा हैं। इसके बाद उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। इसके बाद तीनों अपने चौथे साथी बिहारी, जो श्याम सिंह के उझानी स्थित मकान में किराये पर रहता है, के साथ रात साढ़े नौ बजे ठेके पर आए। सेल्समैन मुकेश ठेके पर मौजूद था। उन्होंने सेल्समैन को तमंचे दिखाकर गल्ले मे रखे रूपये लूटने की कोशिश की लेकिन सैल्समैन विरोध करने लगा, जिसके बाद उन्होंने सेल्समैन को गोली मार दी और गल्ले में रखे 27 हजार रुपये लूटकर भाग गये।
-------
ये बदमाश हुए गिरफ्तार
- मोहित निवासी कस्बा कादरचौक।
- श्याम सिंह निवासी ग्राम रामताल थाना सिकन्दरपुर वैश्य, कासंगंज हाल निवासी कृष्णा कॉलोनी थाना उझानी, बदायूं।
- इरफान निवासी कस्बा कादरचौक।
--------
इसकी पुलिस को है तलाश
- बिहारी (जो श्याम सिंह के मकान उझानी में किराये पर रहता है)
-------
टीम को 25 हजार का इनाम
बदायूं। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले कुंवरगांव के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मय एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम मय थाना पुलिस बल को 25 हजार रुपये की नगद धनराशि से पुरस्कृत किया है।
--------
मुख्य खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
- हत्या के मामले में ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता समेत चार पर एफआईआर