'आपके बेटे में मुझे मेरा बेटा दिखता है'...झांसा देकर महिला से बनाए संबंध, फिर देने लगा धमकी
बदायूं। 'आपके बेटे में मुझे मेरा बेटा़ दिखता है'...ये कहकर एक शादीशुदा व्यक्ति ने विधवा महिला से शारीरिक संबंध बना लिए। आरोप है कि व्यक्ति महिला को शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा लेकिन शादी नहीं की। महिला के जोर डालने पर उसे तेजाब से नहलाने की धमकी दे डाली। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला का आरोप है कि वह एक विधवा महिला है तथा उसके 11 साल का एक बेटा भी है। वह किराये पर रहती है। दूसरे मकान की जरूरत होने पर उसने फेसबुक पर एक पोस्ट की थी, जिसके बाद सुभाष चौक निवासी सचिन सूर्यवंशी ने मैसेंजर पर नया मकान दिखाने को मैसेज किया। उसे घर पसंद नहीं आया लेकिन इसके बाद सचिन लगातार उसे मैसेज करता रहा।
-------सचिन सूर्यवंशी--------
इसके बाद उसने मीरा जी की चौकी के पास दूसरा घर किराये पर ले लिया। यहां सचिन किसी न किसी बहाने से आने लगा और उससे कहा कि महिला के बेटे में उसे अपना बेटा दिखाई देता है। सचिन ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी उसे करीब एक साल पहले घर छोड़कर चली गई है और उनका तलाक होने वाला है। इसके बा वह अपने नये जीवन की शुरुआत करेगा।
------
रोज आता था घर तो मकान मालिक ने जताई आपत्ति
बदायूं। महिला का कहना है कि सचिन रोजाना उसके घर आने लगा तो उसके मकान मालिक ने आपत्ति जताई। इसके बाद सचिन ने बजरंग नगर में उसे एक दूसरा मकान दिला दिया और खुद भी रहने लगा। एक सप्ताह में उसने शादी करने का भरोसा भी दिलाया और शारीरिक संबंध बना लिए। आरोप है कि विरोध करने पर सचिन जबरदस्ती करने लगा। छोड़ने का कहने पर धमकी दी की अगर ऐसा किया तो तेजाब से नहला देगा।
-------
धमकी देता है सचिन...'धंधे पर बैठा दूंगा'
बदायूं। महिला का आरोप है कि इसके बाद सचिन लगातार उसे धमकी देने लगा और कहने लगा कि उसे धंधे पर बैठा देगा। वह उसके बेटे तथा पिता को भी धमकी दे रहा है। सचिन के कहने पर मकानमालिक भी उसे धमका रहा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने सचिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
-------
भारतीय एकता परिवार का अध्यक्ष है आरोपी सचिन
बदायूं। आरोपित सचिन सूर्यवंशी भारतीय खुद को भारतीय एकता परिवार का अध्यक्ष संस्थापक बताता है। वह अन्य कई संगठनों से भी जुड़ा है।