विधायक के खिलाफ लगे 'मुर्दाबाद' के नारे..क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में गर्माया माहौल (देखें वीडियो)
बदायूं। कुछ ही दिनों पहले क्षत्रिय महासभा के समर्थन का दावा करने वाली भाजपा के सामने उस समय असलियत सामने आ गई जब उझानी में क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में क्षत्रियों ने बिल्सी विधायक का खुला विरोध करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर डाला। उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। बताते हैं कि जैसे ही क्षत्रिय भड़के तो उधर प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य वहां से निकल लिए। बाद में आक्रोशित लोगों ने विधायक को घेर लिया। (देखिये हंगामा) -
भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में उझानी में क्षत्रिय समाज का एक कार्यक्रम मंगलवार को उझानी में रखा गया था। बताया जाता है कि पहले तो कार्यक्रम सही चला लेकिन जब विधायक हरीश शाक्य को महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करने बुलाया गया तभी समाज के लोग यह कहकर शोर मचाने लगे कि जब महाराणा प्रताप का चौक उझानी में बनाया जाना था तो मौर्य बिरादरी ने उसे नहीं बनने दिया और विधायक ने अपनी बिरादरी का पूरा सपोर्ट करते हुए महाराण प्रताप की प्रतिमा नहीं लगने दी। इसके बाद ज्यादा शोर मचने लगा तो संचालक लोगों से शांत रहने की अपील करने लगे। (नीचे पढें और वीडियो देखें) -
प्रत्याशी व अन्य लोगों ने भी समाज के लोगों को समझाया लेकिन चर्चा है कि माहौल देखकर इसके कुछ ही देर बाद प्रत्याशी यह कहकर वहां से जल्दी चले गए कि उनके और भी जगह कार्यक्रम लगे हैं। इसके बाद आक्रोशित क्षत्रियों ने विधायक हरीश शाक्य को घेर लिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। जाते समय लोगों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। हालांकि उससे पहले विधायक ने सभी को बैठाकर समझाने की कोशिश की। इससे काफी देर तक वहां हंगामे का माहौल बना रहा।(नीचे पढें और वीडियो देखें) -
--------
सब की बात की एक और खबर पर मुहरः
बदायूं। कुछ ही दिन पहले 'सब की बात' ने तो ठाकुरों को साधने आ रहे मुख्यमंत्री... दूर होगी नाराजगी ? शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी। मंगलवार को क्षत्रिय महासभा के हंगामे के बाद इस खबर की भी काफी हद तक पुष्टि हो गई कि बिल्सी विधायक को लेकर क्षत्रिय समाज में काफी आक्रोश है। हालांकि उसी दिन भाजपा ने क्षत्रिय समाज के समर्थन का दावा भी किया था। देखें पूर्व में प्रकाशित 'सब की बात ' की खबर
तो ठाकुरों को साधने आ रहे मुख्यमंत्री... दूर होगी नाराजगी ?