
मीट के दूसरे दिन हुआ कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन
बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में चल रही वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 'जुनून' का दूसरा दिन भी उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, खो-खो और टग ऑफ वॉर जैसी विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। छोटे बच्चों के लिए विशेष रूप से जेलबी रेस, पिंगपोंग बॉल गेम, पासिंग द बॉल, बॉल बैलेंसिंग विद पेपर, होला हूप्स रिले रेस और बॉल बैलेंसिंग विद पेपर कप जैसी आकर्षक प्रतियोगिताएं रखी गईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विद्यालय के प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल और निदेशिका सेजल पटेल का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने बुके भेंट कर किया। दिन भर चली प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
सबसे खास और मनोरंजक पल समापन पर देखने को मिला, जब प्रधानाचार्य संदीप पांडे और उप प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता आमने-सामने टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में उतरे। यह मुकाबला छात्रों के बीच रोमांच और उत्साह का केंद्र बन गया और छात्रों ने तालियों और जयकारों से दोनों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने कहा कि स्पोर्ट्स सिर्फ जीत-हार तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास की भावना जगाता है। हमारे विद्यार्थी पूरे जोश के साथ भाग ले रहे हैं, यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण देता है। छात्रों का उत्साह देखकर साफ है कि वे सिर्फ खेल का आनंद ही नहीं ले रहे, बल्कि आपसी सहयोग और टीम भावना भी सीख रहे हैं।
दिनभर के आयोजन में छात्रों ने खूब मस्ती की और खेल के साथ-साथ सीखने का भी आनंद लिया। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिताओं को सफल बनाया।
Leave a Reply
Cancel Replyमुख्य समाचार
VOTE FOR CHAMPION
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
अपराध/ घटनाक्रम
770
-
बदायूं समाचार
458
-
गतिविधियां
329
-
आसपास समाचार
132
Recent Comment
-
by SAB KI BAAT
We will give u number
-
by SAB KI BAAT
whats app me on 8941876081
-
by रंजीत राणा
भाई जी एजे सर का नंबर शेयर कर दीजिए आभार रहेगा हम एक साइबर केस में फस गए हैं भाई मैं राजस्थान से हु