आईपीएस स्व. केवल खुराना को समर्पित 'दोहे शिक्षाप्रद' विमोचन
केवल खुराना के पिता अशोक खुराना ने लिखे हैं शिक्षाप्रद दोहे
बदायूं। रविवार को जोगीपुरा स्थित गुरुद्वारा हाल में आईपीएस स्व. केवल खुराना को समर्पित अशोक खुराना द्वारा रचित पुस्तक 'दोहे शिक्षाप्रद' का विमोचन समारोह मेवाराम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरिता चौहान ने सरस्वती वंदना पढ़कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि अच्छी सोच के धनी सरल स्वभाव के मालिक अशोक खुराना की पुस्तक में जीवन की सरलता और आचरण की पवित्रता का संगम है। इस पुस्तक के दोहों से शिक्षा लेते हुए हम सभी को जीवन व्यतीत करना चाहिए।
मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने अशोक खुराना की किताब दोहे शिक्षाप्रद को बेमिसाल और अनमोल बताया। विशिष्ट अतिथि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि पुस्तक के दोहे हृदय पर गहरा प्रभाव डालते हैं।
एसपी सिटी डॉक्टर बिजेंद्र द्विवेदी ने किताब में उद्धृत पंक्तियां पढ़ी-
जीवन एक किताब है, जिसके पृष्ठ अनेक
इन पर अंकित कीजिए, कार्य सुमंगल नेक।
इसके अलावा भूराज सिंह, डॉ. राम बहादुर व्यथित ने भी रचनाएं पढ़ीं। कार्यक्रम में आईपीएस केवल खुराना को समर्पित दो अन्य किताबों देहरादून के वरिष्ठ कवि अंबर खरबंदा की पुस्तक 'क्या अर्ज़ करूं' तथा युवा साहित्यकार सतेन्द्र द्वारा लिखित 'पंचायत सहायक' का भी विमोचन किया गया।
मंचासीन साहित्यकारों में मथुरा से आए डॉ. अनिल गहलौत, कासगंज से आए राम प्रकाश पथिक, बिसौली से आए डॉ. सतीश शर्मा सुधांशु, बिल्सी से आए नरेंद्र गरल, वरिष्ठ कवि महेश मित्र, बरेली से आए डॉ. नितिन सेठी तथा संघ के जिला प्रचारक भरत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ.बीआर गुप्ता, डॉ अजीत पाल सिंह, डॉ. सीके जैन, सुशील धींगड़ा, सचिन भारद्वाज, विनोद सक्सेना बिन्नी, शमसुद्दीन शम्स, शरद शंखधार, डीके चड्डा, सुषमा कथूरिया, हरिप्रताप सिंह राठौर, दिलीप जौहरी, आशु बंसल, रंजीत राठौर, वेदभानु आर्य, रामप्रकाश शास्त्री, उज्जवल वशिष्ठ, सुभाष बत्रा, कमल आहूजा, गिरधारी लाल, विष्णुदेव चाणक्य, शिव स्वरुप गुप्ता, सरिता चौहान, भीमसेन सगर, गिरीश जुनेजा, अनवर आलम, अमृत गांधी, विजय मेहंदीरत्ता, राजेश गुप्ता, जगदीश धींगड़ा, अरविंद गुप्ता, संजय कुमार पाठक, रविभूषण पाठक, राजवीर सिंह राठौर, विवेक खुराना आदि मौजूद रहे।