राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास है अंग्रेजी शराब की दुकान, पूरी रात हाइवे पर रहती है वाहनों की आवाजाही
बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास से होकर गुजर रहे बदायूं-मथुरा हाइवे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर चोर करीब दो लाख की नकदी समेत शराब की बोतलें चोरी करके ले गए। ताज्जुब की बात ये है कि ये इस हाइवे पर पूरी रात वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन चोरों को इसका भी भय नहीं था। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।
बरेली निवासी राजेश कुमार शर्मा की गुनौरा वाजिदपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने वाली लाइन में शराब की दुकान है। दुकान पर उझानी के गांव बुर्राफरीदपुर निवासी चरन सिंह और गौतम सेल्समैन हैं। रविवार रात निर्धारित समय
पर वे दुकान बंद करके चले गए थे। रात में ही किसी समय चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर एक तरफ से आधा उठा दिया और अंदर घुस गए। इसके बाद अंदर लगी ग्रिल का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताला नहीं टूटा। इसके बाद उन्होंने कुंडा ही उखाड़ लिया और अंदर घुसकर दुकान में रखा करीब दो लाख का कैश चुरा लिया। इसके अलावा शराब की ब्रांडेड करीब 15 बोतलें भी चुरा लीं।
सोमवार सुबह लोगों ने शटर टूटा देखकर अनुज्ञापी राजेश शर्मा को सूचना दी तो वह बरेली से बदायूं पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों सेल्समैन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। शाम तक पुलिस उन्हें शेखूपुर चौकी में ही बैठाए रही।
--------
वारदात से पहले उल्टे कर दिए थे कैमरे
बदायूं। चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने दुकान के बाहर तथा अंदर लगे सीसीटीवी भी उल्टे यानी ऊपर की तरफ कर दिए थे। दुकान स्वामी राजेश शर्मा के अनुसार, छुट्टी होने के कारण दुकान में करीब तीन दिन का कैश रखा था जो सारा चोर ले गए।
--------
चोरों का दुस्साहस, पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल
बदायूं। शराब की दुकान मेन हाइवे पर स्थित है। यहां दिन रात हजारों वाहनों की आवाजाही रहती है। पुलिस भी रोड पर गश्त करने निकलती है। इसके बावजूद चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए शटर तोड़ लिया। लोगों का कहना है कि शटर तोड़ने में भी चोरों को खासा वक्त लगा होगा, लेकिन न तो किसी राहगीर की नजर पड़ी और न ही गश्ती पुलिस की। इससे पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
--------
चोरों पर लगाम नहीं, सेल्समैन हिरासत में
बदायूं। दुकान के सेल्समैन निर्धारित समय पर दुकान खोलते हैं और निर्धारित समय पर बंद करते हैं लेकिन फिर भी पुलिस दोनों सेल्समैन पर शक करते हुए उन्हें शाम तक हिरासत में लिए बैठी रही। ऐसे में दुकान मालिक को भी परेशानी उठानी पड़ी। दरअसल, सिंडीकेट की जिन दुकानों पर सुबह से ही शराब बिकनी शुरू हो जाती है और आधी रात तक जारी रहती है, वहां पुलिस की दखलअंदाजी बिल्कुल नहीं होती, बल्कि वह तो इस तरफ से आंखे मूंदे बैठी रहती है क्योंकि एक तय रकम पुलिस के खाते तक सिंडीकेट द्वारा पहुंचा दी जाती है। ऐसे में जो फुटकर शराब कारोबारी हैं, उन्हें ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है।