'शाम तक रुक जाओ, वेतन बिल बनवाना है'...कहकर शिक्षिका को दबोच लिया बदायूं के इस स्कूल के प्रबंधक ने
आरोप- महिला शिक्षक से अक्सर छेड़छाड़ करता था स्कूल का प्रबंधक
महिला की तहरीर पर एसेल ओडियन पब्लिक स्कूल उझानी के प्रबंधक सुधांशु गुप्ता पर हुई एफआईआर
महिला ने कहा- शुरू से ही गलत नजर रखता था प्रबंधक, मौका मिलने पर करता था छेड़छाड़
बदायूं। उझानी के एसेल ओडियन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुधांशु गुप्ता पर उनके ही स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला शिक्षक ने छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
महिला शिक्षक द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि वह स्कूल में जब से पढ़ा रही है तब से प्रबंधक उस पर गलत नजर रखता था। विगत 21 मई से 25 मई 2024 तक स्कूल के शैक्षिक व पर्यटन भ्रमण के लिए प्रबंधक उसे व अन्य एक महिला शिक्षक को आगरा, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि स्थानों पर अपने वाहन से लेकर गया
- प्रबंधक सुधांशु गुप्ता-
था। वहां पर उसने उससे गलत हरकतें करने की कोशिश की लेकिन विरोध के कारण सफल न हो सका। महिला का कहना है कि इसके बाद उसने स्कूल जाना बंद कर दिया, लेकिन स्कूल के अनुबंध तथा प्रबंधक द्वारा माफी मांगने के कारण वह दोबारा स्कूल जाने लगी।
-------
आरोप- अकेला पाकर बदनीयती से रोका
बदायूं। महिला का आरोप है कि 31 जनवरी-25 को प्रबंधक ने उसे यह कहकर स्कूल में रोक लिया कि शाम तक रुक जाओ, वेतन बिल बनवाने हैं। इसके बाद शाम को सुधांशु ने एक बार फिर उसे दबोचकर गलत हरकत करने का प्रयास किया। वह जैसे तैसे वहां से निकलकर भागी। उसने पुलिस को इस बाबत शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
---------
बीच रास्ते में रोककर दी जान से मारने की धमकी
बदायूं। महिला का आरोप है कि वह कई बार पुलिस के पास गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर एसएसपी के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया। विगत 20 जून को जब वह यह जानने के लिए कोतवाली गई कि एफआईआर हुई है या नहीं तो आरोपित प्रबंधक भी वहां बैठा था। महिला का कहना है कि जब वह वहां से वापस अपने घर जा रही थी तो प्रबंधक और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोक लिया और जातिसूचकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।