बदायूं। पूर्व सांसद के कार्यालय जाते वक्त एक अधिवक्ता से मारपीट की गई। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने उनकी सोने की चेन और जेब में रखे दस हजार रुपये भी छीन लिए। अधिवक्ता का मोबाइल भी गिरकर टूट गया।
शहर के मोहल्ला कटरा ब्राह्मपुर निवासी अधिवक्ता निष्कर्ष प्रताप सिंह शुक्रवार को किसी काम से पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के कार्यालय जा रहे थे। वह स्कूटी पर सवार थे। नई सराय रोड पर मस्जिद के पास सामने से आ रहे दूसरी स्कूटी पर सवार एक युवक ने अधिवक्ता की स्कूटी के सामने अपनी स्कूटी अड़ा दी। अधिवक्ता ने जब उससे स्कूटी हटाने को कहा तो वह गाली गलौज करने लगा। अधिवक्ता ने विरोध किया तो उसने फोन करके किसी को बुला लिया। अधिवक्ता के अनुसार, युवक के फोन करने पर दूसरी स्कूटी से दो युवक वहां आ गए और तीनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। अधिवक्ता निष्कर्ष का कहना है कि इस दौरान हमलावरों ने उनकी सोने की चेन और जेब में रखे दस हजार रुपये भी छीन लिए। अधिवक्ता ने इसकी तहरीर पुलिस को देकर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। बाद में पुलिस अधिवक्ता पर ही समझौते का दबाव बनाने लगी।
------
चौकी के सामने रहने वाले हैं हमलावर, दोनों स्कूटी बिना नंबर
बदायूं। अधिवक्ता के अनुसार, उन पर हमला करने वाले युवक नई सराय चौकी के सामने रहने वाले हैं तथा वह उन्हें पहचानते हैं। आरोप है कि चौकी के सामने रहने के कारण हमलावरों की चौकी पुलिस से भी पहचान है। ऐसे में उनसे आर्थिक लाभ लेकर पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है और समझौते का दबाव बना रही है। अधिवक्ता ने बताया कि दोनों ही स्कूटी पर कोई नंबर नहीं पड़ा था।
अधिवक्ता पर हमले से युवाओं में रोष
बदायूं। निष्कर्ष प्रताप सिंह युवा अधिवक्ता हैं तथा युवाओं की राजनीति में भी उनका खासा दखल है। ऐसे में अधिवक्ता वर्ग समेत युवा संगठनों में भी रोष पनप रहा है। इन संगठनों समेत तमाम अधिवक्ताओं का कहा है कि यदि हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाता तो वह आंदोलनात्मक कदम उठाएंगे।