बच्चों ने खेला दिमाग का गेम, मदर एथीना स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों ने खेला दिमाग का गेम, मदर एथीना स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आगामी 20 जुलाई को होने वाले अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में विगत तीन दिनों से कक्षा-1 से कक्षा-12 के सभी वर्गों के विद्यार्थियों हेतु परस्पर वर्गवार अंतर्विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसकी अंतिम चरण प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। 

इसमें कक्षा-1 में कक्षा-1 (ब) के मिर्ज़ा हुसैन, कक्षा-2 में कक्षा-2 (अ) के शिवा सिद्धार्थ, कक्षा-3 में कक्षा-(अ) के कृष्णा यादव, कक्षा-4 में कक्षा-4 (ब) के आदर्श प्रताप, कक्षा-5 में कक्षा-5 (स) के प्रवीण वर्मा, कक्षा-6 में कक्षा-6 (स) के हर्ष प्रिय सागर, कक्षा-7 में कक्षा-7 में कक्षा-7 (ब) से आयुष शर्मा, कक्षा-8 में कक्षा-8 (स) के कृष्णा राठौर, कक्षा-9 में कक्षा-9 (अ) के जयश यादव, कक्षा-10 में कक्षा-10 (अ) के देवयांश यादव, कक्षा-11 में कक्षा-11 (स) के अहमद अबीर खान एवं कक्षा-12 में कक्षा-12 (स) के शिवांश यादव ने अपनी तीक्ष्ण एवं एकाग्रचित्त बुद्धि का परिचय देते हुए जीत हासिल की। 

विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि खेल विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का ही एक अभिन्न एवं अनिवार्य हिस्सा हैं। इसमें शतरंज जैसे खेलों के माध्यम से विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ उसकी एकाग्रचित्तता एवं गंभीरता के साथ निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by उमेश कुमार

    बंद होनी चाहिए ये गंदगी

    quoto
  • user by उमेश कुमार

    अत्यंत दुखद

    quoto
  • user by jssjpsdgp@gmail.com

    Reckless driving & Parents ' carelessness is the main reason

    quoto