बदायूं। सीतापुर की रहने वाले गुलफ्शा ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं। वह और बदायूं के सूरज पानीपत में स्थित एक फैक्ट्री में साथ काम करते थे। करीब चार-पांच साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। साथ काम करते करते दोनों में प्रेम हुआ तो दोनों ने शादी करने की ठान ली। गुलफ्शा ने इसका जिक्र अपने घर में किया तो उसके अब्बू और अम्मी दोनों नाराज हो गए। गुलफ्शा के अनुसार, इसके बाद घर में उसका उत्पीड़न शुरू हो गया। पिता ने तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। बालिग होने के कारण गुलफ्शा ने सूरज से विवाह करने का निर्णय लिया। किसी तरह उन्हें आचार्य केके शंखधार के बारे में जानकारी हुई तो दोनों यहां आश्रम पहुंचे जहां आचार्य ने उनका विधि विधान से विवाह कराया। (देखें वीडियो)
-----
इससे पहले भी कई मुस्लिम युवतियां बन चुकी हैं हिंदू
बदायूं। इससे पहले साइना, शमा और रामपुर की फरहाना ने भी अपने हिंदू प्रेमियों के साथ सात फेरे ले लिए हैं। बरेली के अगस्त मुनि आश्रम के केके शंखधार ने उनका ब्याह रचाया। फरहाना पल्लवी बन गई तो इससे पहले साइना ने धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी आकाश के संग शादी रचा ली थी और अपना नाम साईना से सोनी रख लिया था। वहीं इसके बाद शमा ने धर्म परिवर्तन करते हुए अपने प्रेमी शिवम संग सात फेरे ले लिए थे। उसने अपना नाम पूनम रख लिया था। साइना, शमा और रामपुर की फरहाना के बाद धर्मपरिवर्तन कर हिंदू प्रेमी से शादी करने वालों में एक नाम निशा का भी जुड़ गया। निशा अपने हिंदू प्रेमी राजेश के साथ सात फेरे लगाकर सात जन्मों के बंधन में बंध गई। इसके बाद उसने अपना नाम निशा से राधिका रख लिया। निशा बिजनौर की रहने वाली हैं।
--------
संबंधित खबरें पढ़ने और वीडिया के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें-
- धर्म परिवर्तन कर निशा बन गई 'राधिका' ...शादी हुई तो जमकर नाची
https://sabkibaat.in/post/nisha-became--radhika--after-converting-religion---danced-fiercely-when-she-got-married
- मिस कॉल..दोस्ती..प्यार...रूबीना से प्रीति बनकर प्रमोद संग बसाया घरबार
https://youtu.be/ilNaFHxJhhY?si=V3QZNV6Zi7i7XF-n
- 'साइना', 'शमा'... और अब 'फरहाना' ने पल्लवी बनकर धर्मवीर संग लिए सात फेरे
https://youtu.be/jexP-buX__Y?si=XeCKFhzOzWPEqToO
- अब बिहार की शमा बनीं 'पूनम'...शिवम संग लिए सात फेरे
https://youtu.be/5yaqREkU624?si=c1_FxLLU111ha57a
- इश्क की खातिरः साइना से 'सोनी' बन गई युवती, हिंदू धर्म अपनाकर आकाश से रचाया ब्याह