हुक्काबार कांडः अरबाज के परिजनों का दावा...युवती कर रही थी ब्लैकमेल, अब तक ले चुकी तीन लाख
वायरल ऑडियो में युवती दे रही धमकी, युवक गिड़गिड़ा रहा, भाई का दावा-ऑडियो में युवती और अरबाज की है आवाज
बदायूं। हुक्काबार के सील होने और उसके करीब ढाई साल बाद आरोपित अरबाज पर यौन उत्पीड़न करने व धर्मांतरण का दबाव डालने वाली युवती के कुछ ऑडियो सामने आए हैं। अरबाज के भाई फैज का दावा है कि असल में युवती उसके भाई को ब्लैकमेल कर रही थी और उससे करीब तीन लाख रुपये भी ले चुकी है। उसके भाई को धमकाने की सारी ऑडियो रिकॉर्डिंग उसके पास हैं।
------
शुरू से जानिये, क्या था मामला
बदायूं। दरअसल करीब ढाई-तीन साल पहले नई सराय में एक 24*7 के नाम से रेस्टोरेंट खोला गया था, जिसका उद्घाटन शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किया था। आरोप था कि बाद में रेस्टोरेंट को हुक्काबार बना दिया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने यहां छापा मारा और संचालक समेत छह लोग पकड़े गए थे। पुलिस ने सभी को जेल भेजकर हुक्का बार को सील करा दिया था। पुलिस ने मौके से हुक्का बार संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था। हुक्काबार में छापा पड़ने के बाद कई वीडियो भी वायरल हुए थे। इनमें कुछ लड़कियां भी धुआं उड़ाने के साथ नाचती देखी गई थी।
--------
अब जानिये इस साल दोबारा क्यों चर्चा में आया मामला
बदायूं। करीब तीन साल पुराने इस मामले को लोग लगभग भूल चुके थे लेकिन हाल में ही एक युवती ने अरबाज पर फिर से दुष्कर्म करने और उसका धर्मांतरण करने का दबाव डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी। युवती के अनुसार, वह 2022 में वह अपनी एक सहेली के माध्यम से हुक्काबार गई थी। यहां उसे एक युवक मिला, जिसने अपना नाम शिवम बताया था। यहां शिवम ने उसे नशा करने का झांसा दिया और बाद में उसे किसी तरह बेहोश कर उसके अश्लील वीडियो बना लिए। उसके बाद कथित शिवम उसे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। एक बार उसे धमकाकर उसे दिल्ली ले गया और उसके साथ वहां दुष्कर्म किया। यहां आकर उसे युवक की असलियत पता चली कि उसका नाम शिवम नहीं बल्कि अरबाज खान है।
-------
पढ़िये, क्या कहा अरबाज के भाई ने
बदायूं। युवती द्वारा अरबाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इसके बाद अरबाज के परिवार वालों ने कोर्ट के आदेश पर युवती, उसके भाई, मां और एक अन्य युवक दीपक समेत दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
-------
क्या है इस रिपोर्ट में
बदायूं। अरबाज की मां अंजुम की तरफ से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका बेटे अरबाज को युवती ने हनीट्रैप करके अपने जाल में फंसा लिया और उसके निजी फोटो खींच लिए। अब इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती, उसका भाई तथा मां उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। अरबाज बदनामी के डर के कारण उन्हें लगातार रुपये देता आ रहा था। अब तक करीब तीन लाख रुपये आरोपित लोग उससे ले चुके हैं। तीस हजार रुपये तो दिल्ली जाकर युवती ने लिए थे, जिसकी वीडियो भी उनके पास है। यह भी आरोप है कि आरोपितों ने अरबाज को विगत छह जुलाई को लौंड़ा बहेड़ी बुलाया और पांच लाख रुपये मांगे। जब अरबाज ने मना किया तो आरोपितों ने उसे पीटा और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी और उसके बाद 30 जुलाई को अरबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी करा दिया।
--------
भाई का दावा, झूठा फंसाया गया अरबाज को
बदायूं। इधर अरबाज के भाई फैज का दावा है कि उसका भाई निर्दोष है और उसे झूठा फंसाया गया है। फैज के अनुसार, उन्होंने केवल रेस्टोरेंट खोला था। जिस युवती ने आरोप लगाया है वह कुछ अन्य लड़कियों के साथ किसी के जन्मदिन पर खुद ही हुक्का लेकर आई थी। उसकी ही वीडियो बनाकर वायरल कर दी गई। फैज का तो यहां तक कहना है कि उल्टा किशोरी उसके भाई को ब्लैकमेल कर रही थी। अरबाज और युवती के ऑडियो उनके पास हैं, जिसे सुनकर कोई भी बता सकता है कि कौन ब्लैकमेल कर रहा था और कौन हो रहा था। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
-------
वायरल ऑडियो कह रहे कुछ और ही कहानी
बदायूं। अरबाज और युवती के जो ऑडियो वायरल हुए हैं, उन्हें सुनने पर कुछ और ही कहानी लग रही है। ऑडियो में जिस युवक को अरबाज होने का दावा उसके भाई फैज द्वारा किया जा रहा है, वह युवती के सामने गिड़गिड़ा रहा है। जबकि युवती लगातार उसे फोटो वायरल करने के नाम पर धमकी देती सुनाई दे रही है। बीच बीच में एक महिला युवती को समझा रही है। फैज के अनुसार, वह आवाज युवती की मां की है।
( डिस्क्लेमरः खबर एक पक्ष द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑडियो तथा उसके द्वारा बताई गई बातों के आधार पर है। युवती व उसके परिवार वालों से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। सबकी बात न्यूज किसी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। )
-------
संबंधित खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
- हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगाकर हिंदू लड़कियों को फंसाता था अरबाज...नाम बताता था शिवम
https://sabkibaat.in/post/arbaaz-used-to-trap-hindu-girls-by-wearing-kalawa-in-his-hand-and-tilak-on-his-forehead----he-used-to-tell-his-name-as-shivam