पहले तोड़े सीसीटीवी, फिर प्रधान के घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी
एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ा, सीसीटीवी तोड़ने की ऑडियो भी हुई वायरल
महिला प्रधान की तहरीर पर पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बदायूं। चुनावी रंजिश मानते हुए दबंगों ने महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसकर न केवल गाली गलौज की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घर में घुसने से पहले आरोपितों ने रास्ते में लगे सीसीटीवी भी तोड़ डाले ताकि कोई सबूत न बचे, लेकिन शोर सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने एक आरोपित को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उघैती के गांव पीपरी रघुनाथपुर की प्रधान ब्रह्मादेवी हैं। उनका कहना है कि उनके गांव के प्रमुख रास्तों तथा चौराहों पर सीसीटीवी लगे हुए हैं ताकि अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सके। गांव के कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग नहीं चाहते कि सीसीटीवी चालू रहें ताकि उन्हें अपनी गतिविधियां करने में आसानी रहे। महिला प्रधान का कहना है कि गांव के कुछ लोग उनसे प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश मानते हैं तथा कई बार उन पर हमला कर चुके हैं। इसके मुकदमे भी उन लोगों पर दर्ज हैं।
-----
आधी रात में घर में घुसे आरोपित, तमंचा सहित एक पकड़ा
बदायूं। महिला प्रधान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि विगत बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे उनसे रंजिश रखने वाला दबंग राजेश अपने साथियों के साथ तमंचे लेकर उनकी दीवार फांदकर घर में घुस आया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने राजेश को मय तमंचे के पकड़ लिया, जबकि उसके साथी भाग गए। प्रधान ने राजेश सहित, रामसेवक, सुरेश, अरुण और राजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
------
आरोपित के मोबाइल में मिली कॉल रिकॉर्डिंग
बदायूं। बताते हैं कि जब ग्रामीणों के सहयोग से प्रधान ने आरोपित राजेश को पकड़ा तो उसका मोबाइल भी ले लिया। इस मोबाइल में कुछ कॉल रिकार्डिंग मिली हैं, जिनमें एक व्यक्ति द्वारा सीसीटीवी तोड़ने की बात की जा रही है।