12 हजार मांग रहा था दरोगा...एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा
सहसवान में तैनात है आरोपित दरोगा कमलेश सिंह, वादी से मांग रहा था रिश्वत
बदायूं। सहसवान में तैनात दरोगा कमलेश सिंह को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि दरोगा मुकदमे के वादी से ही दूसरे पक्ष को जेल भेजने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।
------
ये था मामला
बदायूं। दरअसल, सहसवान के अलहदादपुर धोबई निवासी दिनेश मिश्रा ने विगत 17 जुलाई को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसने अपने ट्रैक्टर से गांव निवासी रामकुमार, वेदप्रकाश व हरिबाबू के खेत में जुताई की थी, जिसके एक हजार रुपये उन पर थे। जब उसने उनसे अपने रुपये मांगे तो तीनों ने उसे जमकर पीटा तथा जान से मारने की नीयत से चाकू से प्रहार किया। दिनेश ने तीनों आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। तीनों आरोपित सगे भाई हैं। बताया जाता है कि इस मामले की विवेचना दरोगा कमलेश सिंह कर रहा था। आरोप है कि उसने दिनेश से कहा कि तीनों आरोपितों के नाम झूठे लिखाए गए हैं। इस पर दिनेश ने अधिकारियों से भी शिकायत की थी। बताते हैं कि आरोपितों को जेल भेजने के लिए दरोगा ने दिनेश से रुपयों की मांग रखी। दिनेश ने भी हामी भरने के साथ इसकी शिकायत एंटी करप्शन में कर दी।
--------
रंगेहाथ पकड़कर उझानी लाई एंटी करप्शन की टीम
बदायूं। दिनेश की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने अपना जाल बिछा दिया और दरोगा कमलेश सिंह को रंगेहाथ 12 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे उझानी कोतवाली लाकर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद टीम उसे अपने साथ ले गई।
--------
अन्य रिश्वतखोरों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें-
- अब हत्थे चढ़ा बिल्सी का रिश्वतखोर लेखपाल, पांच हजार की घूस लेते पकड़ा
- बदायूं में पकड़ा गया रिश्वतखोर लेखपाल, किसान से मांगे थे दस हजार, एंटीकरप्शन टीम ने धरा
- बदायूं में पकड़ा गया एक और रिश्वतखोर, धाराओं में फेरबदल करने को मांग रहा था घूस
- मीट लाइसेंस की एनओसी के लिए मांग रहा था आठ हजार, एंटी करप्शन ने धर लिया
https://sabkibaat.in/post/was-asking-for-eight-thousand-rupees-for-noc-of-meat-license-anti-corruption-caught-him
- ऑडिट रिपोर्ट ठीक कराने के लिए बाबू मांग रहा था 10 हजार, एंटी करप्शन टीम ने धरा
- अब बरेली से पकड़ा गया रिश्वतखोर पेशकार...10 हजार लेते समय रंगेहाथ धरा
-'दस हजार दे दे, तेरी शिकायत निपटा देंगे'...ले लिए तो फंस गया दरोगा
-संभल जाओ!...अब घूस लेते पकड़ा गया दातागंज तहसीलदार का लिपिक
https://sabkibaat.in/post/be-careful----now-dataganj-tehsildar-s-clerk-caught-taking-bribe
- घूस ले रहा था हेड कांस्टेबल...एंटी करप्शन ने रंगेहाथ धरा
- इस्लामनगर में घूस लेते पकड़ी गई इंस्पेक्टर क्राइम, दुष्कर्म पीड़िता से लिए थे 50 हजार