कुछ दिन पहले शहर से 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है एक लेखपाल
बदायूं। शहर के रिश्वतखोर लेखपाल के पकड़े जाने के मामले को लोग अभी भूल तक नहीं पाए थे कि अब बिल्सी से एक और रिश्वतखोर लेखपाल पांच हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम द्वारा धर लिया गया। चंद्रप्रकाश नाम का ये लेखपाल हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत ले रहा था।
बिल्सी क्षेत्र के गांव बड़रौनी निवासी हरवेंद्र को हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना था, जिसके लिए उसने लेखपाल चंद्रप्रकाश से संपर्क साधा था। लेखपाल ने इसके लिए हरवेंद्र से पांच हजार रुपये की मांग की। इसके बाद हरवेंद्र ने एंटी करप्शन की टीम
से संपर्क साधा तो टीम ने लेखपाल को ट्रैप करने के लिए जाल बिछा दिया। शुक्रवार को तहसील बिल्सी के सामने संजीव सिंह के किराये के कमरे में रुपये लेना तय हुआ। इधर, टीम पहले ही लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछा चुकी थी। कमरे में जैसे ही लेखपाल ने हरवेंद्र से पांच हजार रुपये लिए, टीम प्रभारी काशीनाथ उपाध्याय ने मय टीम के उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम उसे कुंवरगांव थाने ले गई, जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
-------
इसी प्रकार की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें-
- बदायूं में पकड़ा गया रिश्वतखोर लेखपाल, किसान से मांगे थे दस हजार, एंटीकरप्शन टीम ने धरा
https://sabkibaat.in/post/bribe-taking-lekhpal-caught-in-badaun-had-demanded-ten-thousand-rupees-from-a-farmer-anti-corruption-team-caught-him
- बदायूं में पकड़ा गया एक और रिश्वतखोर, धाराओं में फेरबदल करने को मांग रहा था घूस
- मीट लाइसेंस की एनओसी के लिए मांग रहा था आठ हजार, एंटी करप्शन ने धर लिया
- ऑडिट रिपोर्ट ठीक कराने के लिए बाबू मांग रहा था 10 हजार, एंटी करप्शन टीम ने धरा
अब बरेली से पकड़ा गया रिश्वतखोर पेशकार...10 हजार लेते समय रंगेहाथ धरा
-'दस हजार दे दे, तेरी शिकायत निपटा देंगे'...ले लिए तो फंस गया दरोगा
-संभल जाओ!...अब घूस लेते पकड़ा गया दातागंज तहसीलदार का लिपिक
https://sabkibaat.in/post/be-careful----now-dataganj-tehsildar-s-clerk-caught-taking-bribe
- घूस ले रहा था हेड कांस्टेबल...एंटी करप्शन ने रंगेहाथ धरा
- इस्लामनगर में घूस लेते पकड़ी गई इंस्पेक्टर क्राइम, दुष्कर्म पीड़िता से लिए थे 50 हजार