बरेली। रिश्वतखोरों को पकड़े जाने के क्रम में अब बरेली में एक चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी के पेशकार को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया गया। बताते हैं कि पेशकार ने भूमि रजिस्ट्री से संबंधित फाइल को मंजूरी देने के एवज में कथित रूप से रिश्वत मांगी थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने मंगलवार को कथित रूप से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पेशकर अभय सक्सेना को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के क्षेत्राधिकारी (सीओ) यशपाल सिंह के अनुसार, आरोपी अभय को उसके कार्यालय से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
------
ये था मामला
बरेली। बताते हैं कि बरेली के किला थाना क्षेत्र निवासी महिला सुधा अग्रवाल ने मोहनपुर गांव में एक संपत्ति के लिए भूमि अभिलेखों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी के यहां आवेदन किया था। आरोप है कि उनसे इस काम के लिए पैसों की मांग की गई और पैसे न देने पर काम लटका दिया गया। आरोप है कि काम करने के लिए पेशकर अभय ने उनसे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की । इसके बाद सुधा अग्रवाल ने एसीओ से इस मामले की शिकायत की। मंगलवार को टीम ने अभय को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
------
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें-
-'दस हजार दे दे, तेरी शिकायत निपटा देंगे'...ले लिए तो फंस गया दरोगा
https://sabkibaat.in/post/-give-me-rs-10-000-we-will-settle-your-complaint----if-he-took-it-the-inspector-got-trapped-
-संभल जाओ!...अब घूस लेते पकड़ा गया दातागंज तहसीलदार का लिपिक
https://sabkibaat.in/post/be-careful----now-dataganj-tehsildar-s-clerk-caught-taking-bribe
- घूस ले रहा था हेड कांस्टेबल...एंटी करप्शन ने रंगेहाथ धरा
- इस्लामनगर में घूस लेते पकड़ी गई इंस्पेक्टर क्राइम, दुष्कर्म पीड़िता से लिए थे 50 हजार