नग्न महिला, अर्द्धनग्न भाजपा नेता....हाईवे पर ही हो गए 'शुरू', समाज के संगठन ने किया निष्कासित, हुई एफआईआर
(नोट-खबर में दिखाए गए फोटो अथवा कुछ शब्द आपत्तिजनक लग सकते हैं, लेकिन यहां इन्हें दिखाने का उद्देश्य केवल ऐसे नेताओं की करतूत उजागर करने का है। भाजपा नेता का वीडियो तो इतना अश्लील है कि यहां दिखाया भी नहीं जा सकता। ऐसे में जिसे आपत्ति हो तो वह खबर को स्क्रोल न करे। )
--------------------------------
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ का है वीडियो
सब की बात न्यूज। मध्यप्रदेश के मंदसौर के भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं। चर्चा आखिर हो भी क्यों न...आखिर इन भाजपा नेता ने काम ही ऐसा किया है। इन नेताजी के एक निहायत ही अश्लील वीडियो ने उन्हें इस कदर चर्चा में ला दिया है कि भाजपा हर तरफ ट्रोल होने लगी है। मनोहर लाल धाकड़ के इस कुकृत्य के बाद धाकड़ महासभा युवा संघ ने उन्हें संघ के राष्ट्रीय महामंत्री पद से हटा दिया है। इधर, भाजपा ने भी उन्हें पार्टी का सक्रिय सदस्य मानने से भी इंकार कर दिया है। इधर, पुलिस ने धाकड़ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
-----
क्या है मामला, कौन हैं धाकड़
सब की बात न्यूज। मनोहर लाल धाकड़ मध्यप्रदेश के मंदसौर के बनी गांव के रहने वाले हैं। उनपकी पत्नी वार्ड संख्या आठ से जिला पंचायत सदस्य हैं और भाजपा से जुड़ी हैं। दरअसल, धाकड़ का एक बेहद अश्लील वीडियो वायरल हुआ है जो 13 मई की रात का है। इस वीडियो में मनोहर लाल धाकड़ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर खड़ी
एक सफेद रंग की बलेनो कार, जिसका नंबर एमपी 14 सीसी 4782 है, में एक महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। केवल इतना ही नहीं इसके बाद धाकड़ कार से बाहर आकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाते भी दिख रहे हैं।
यह वीडियो हाईवे पर लगे सीसीटीवी में कैप्चर हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
-------
धाकड़: भाजपा को न उगलते बन रहे न निगलते
सब की बात न्यूज। धाकड़ की यह वीडियो सामने आने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। इस संबंध में भाजपा का कहना है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भाजपा का सक्रिय सदस्य नहीं है। धाकड़ की पत्नी सोहन बाई जरूर भाजपा से जिला पंचायत सदस्य है और यही वजह है कि धाकड़ भाजपा को न उगलते बन रहे हैं और न ही निगलते। दरअसल, लोगों का कहना है कि यदि भाजपा धाकड़ पर
कार्रवाई करती है तो उनकी पत्नी भाजपा को छोड़ सकती हैं और यदि ऐसा होता है तो भाजपा की स्थिति वहां बिगड़ सकती है। मंदसौर जिला पंचायत में कुल 17 सदस्यों में नौ भाजपा समर्थित व आठ कांग्रेस समर्थित हैं। ऐसे में भाजपा वहां फूंक फूंककर ही कदम उठाना चाह रही है।