ये 'जादुई' शटर हैं...सुबह हो या आधी रात, नीचे से हाथ डालो, पैसा दो....यहां से निकलती है शराब
शटर के नीचे से बेची जा रही शराब, न आबकारी विभाग को दिखता है न प्रशासन को
शहर समेत जिले की तमाम दुकानों पर निर्धारित समय के अलावा भी बेची जा रही शराब
शटर के नीचे से सुबह से ही बिकना शुरू हो जाती है, आधी रात के बाद तक जारी रहता है सिलसिला
शहर की एक दुकान का वीडियो वायरल, सिंडीकेट की बताई जाती है दुकान
बदायूं। जिले की शराब की दुकानों में 'जादुई' शटर लगे हैं। यहां किसी भी समय नीचे से हाथ डाला, पैसा दो तो यहां से शराब निकलती है। समय चाहें तड़के का हो या फिर आधी रात का, ये 'जादुई' शटर किसी भी समय शराब उगलते रहते हैं। इस शराब का नशा सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। पीने वालों पर भी और उन न पीने वालों पर भी, जो इसके जरिये वैध और अवैध तरीके से कमाई कर रहे हैं। प्रशासन और आबकारी विभाग कितना भी चिल्लाए, लेकिन वास्तविकता यही है कि शटर के नीचे से सुबह से ही बिकना शुरू और आधी रात तक बिकने वाली ओवररेट शराब को जानकर भी न तो प्रशासन देख पा रहा है और न ही आबकारी विभाग। सोमवार को फिर वायरल हुआ एक वीडियो तो यही कह रहा है।
-------
शहर के स्टेशन रोड की दुकान का है वीडियो
बदायूं। जो वीडियो वायरल हुआ है वह शहर के स्टेशन रोड स्थित देशी शराब की दुकान का है, जिस पर अनुज्ञापी का नाम राजकुमार लिखा हुआ है। हांलाकि यह दुकान शराब सिंडीकेट की बताई जाती है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति शटर के नीचे से शराब का क्वार्टर लेकर अपनी जेब में रख रहा है। यह वीडियो रविवार सुबह का ही बताया जा रहा है। खास बात ये है कि जिस जगह ये दुकान है, उससे चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी स्थित है।
(देखें वीडियो)-
---------
जमकर हो रही ओवररेटिंग, किसी को नहीं दिख रही
बदायूं। शहर समेत पूरे जिले में शराब की ओवररेटिंग हो रही है लेकिन जिम्मेदारों को यह दिखाई नहीं दे रही है। समय-समय पर इसके न केवल वीडियो वायरल होते रहे हैं बल्कि अक्सर विवाद की स्थिति भी बन जाती है। लेकिन, शांति और सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर भी न तो पुलिस को दिखती है, न आबकारी विभाग को और न ही प्रशासन को। खास बात ये भी है कि निर्धारित समय पर ही बिकने वाली शराब जब ओवररेट बेची जा रही है तो सुबह दस से पहले और रात दस के बाद इसके दाम खरीदार की जरूरत के मुताबिक दोगुुने और चौगुने तक वसूले जा रहे हैं।
--------
सेल्समैन की भी हो चुकी है हत्या
बदायूं। शराब के इसी गोरखधंधे के कारण ही कुंवरगांव क्षेत्र के दुगरैया में देशी शराब के सेल्समैन मुकेश यादव की हत्या हो चुकी है। मुकेश के परिवार वालों ने आहूजा ग्रुप के एमडी और ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता समेत उनके कथित मैनेजर पंकज खुराना को नामजद कराया था। परिवार वालों का आरोप था कि दोनों ने मिलकर मुकेश की हत्या कराई है, क्योंकि मुकेश निर्धारित रेट पर शराब बेच रहा था, जिससे सिंडीकेट का नुकसान हो रहा था। हालांकि पुलिस इस मामले में दोनों नामजदों को क्लीन चिट दे चुकी है लेकिन मामला अभी भी कोर्ट में जाने के कारण लटका हुआ है। इधर, मृतक के भाई रामवीर का कहना है कि वह अभी कुछ समस्याओं से घिरे हैं। मामला कोर्ट में है। जल्द ही वह इस बारे में बताएंगें।
-------
ओवररेट शराब और सेल्समैन हत्याकांड से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें-
- सेल्समैन हत्याकांड के मामले में परिवार वाले 'खामोश'...दबाव, धमकी, समझौता या कुछ और!
- 'मामले को निपटा दो'....ये धमकी है या समझौते की गुजारिश, सेल्समैन के परिवार वालों पर डाला जा रहा दबाव
- 'नौ मई को मुकेश को रोककर नामजदों ने दी थी धमकी'...भाई ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराए बयान
- जैसे-जैसे यहां रात गहराती है...दारू के क्वार्टर की कीमत 'दोगुनी' हो जाती है
https://sabkibaat.in/post/as-the-night-deepens-here---the-price-of-a-quarter-of-liquor--doubles-
- 'नामजदों की सेल गिरी तो करा दिया मर्डर'...शराब सेल्समैन के भाई ने दर्ज कराए बयान
- शराब सेल्समैन के परिवार ने आस खोई पर हिम्मत नहीं...पुलिस ने नहीं सुनी अब कोर्ट से न्याय की उम्मीदफ़ैमिली वेकेशन पैकेज
- ओवररेटिंग पर बोला शराब का सेल्समैन...'लेना है तो लो, मैं खुद नहीं बेच रहा, कंपनी के लोग बिकवा रहे ओवररेट'
- पहले ही कर ली होती सही से जांच तो अब तक हो चुका होता शराब सेल्समैन हत्याकांड का 'असली' पर्दाफाश
- आसानी से पूरी नही होगी शराब कारोबारी ज्योति मेहंदीरत्ता को क्लीन चिट देने की पुलिस की मंशा
- ज्योति और पंकज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला मार्च, की न्याय की मांग
https://sabkibaat.in/post/march-taken-out-demanding-arrest-of-jyoti-and-pankaj-demanding-justice
- मुकेश यादव हत्याकांड के मामले में आईजीआरएस में भी 'गड़बड़झाला'...शिकायत किसी की समाधान किसी का
- ज्योति मेहंदीरत्ता और पकंज खुराना की हो गिरफ्तारी...मांग पर अड़े शराब सेल्समैन के परिजन
- सब एक थाली के चट्टे-बट्टे, भाजपा हो या सपा...शराब कारोबारी ज्योति मेहंदीरत्ता को कैसे कर दें खफा
- ज्योति मेंहदीरत्ता और पंकज खुराना की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जारी रहेगा सत्याग्रह
- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर दिया समर्थन
- ज्योति मेंहदीरत्ता और पंकज खुराना के खिलाफ लंबा चलेगा सत्याग्रह, बढ़ सकती है मुश्किलें
- शराब कारोबारियों को बचा रही भाजपाः अजीत यादव
https://sabkibaat.in/post/sharab-karobariyon-ko-bacha-rahi-pulice-ajit-yadav
- नामजदों को अभयदान दे चुकी बदायूं पुलिस...सेल्समैन के परिवार वालों को धरना शुरू
- शराब सेल्समैन हत्याकांडः बदायूं पुलिस से नाउम्मीद...अब धरने पर बैठेंगे परिवार वाले
- खाकी और खादी का संरक्षणः पहले अंडरग्राउंड, फिर सौदा...अब बेखौफ घूम रहे सेल्समैन हत्याकांड के नामजद
- मुख्यमंत्री तक पहुंचा शराब सेल्समैन की हत्या का मामला, भूख हड़ताल और अनशन की चेतावनी
- अपनी बात पर अड़े मृतक सेल्समैन मुकेश के परिवार वाले, बोले- किसी का भरोसा नहीं, सबको खरीद लिया
. कांग्रेस आई शराब सेल्समैन के परिवार के साथ, बोले नेता- हत्या में शराब माफिया का हाथ
- जिस रवि बिहारी को सेल्समैन हत्याकांड का मुख्य आरोपित बता रही पुलिस...उसे लेकर भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- वीडियोः ज्योति मेहंदीरत्ता और पंकज खुराना पर हो कार्रवाई...एडीजी से मिले मुकेश के परिजन
-लूट की कहानी से संतुष्ट नहीं शराब सेल्समैन के परिवार वाले...बोले-नामजदों की हो गिरफ्तारी
- बदायूं पुलिसः दो मर्डर, दो-दो नामजद....पर एक मामले के दो नामजद गिरफ्तार, दूसरे के घूम रहे खुले
- नामजदगी के बाद पुलिस को नहीं मिल रहे ब्लूमिंगडेल के मैनेजर ज्योति मेंहदीरत्ता...अंडरग्राउंड हैं या कुछ और
...तो लूट के लिए की गई थी शराब सेल्समैन की हत्या, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार
- हत्या के मामले में ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता समेत चार पर एफआईआर