'नौ मई को मुकेश को रोककर नामजदों ने दी थी धमकी'...भाई ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराए बयान
बोले- 'माल लेने दुकान से निकला था मुकेश, दो लोग भी साथ थे, उनके सामने नामजदों ने धमकाया था'
दुकान देने को कहा था, मुकेश ने कर दिया था मना, दो ग्रामीण भी इसके गवाह
कुंवरगांव क्षेत्र के दुगैरया में देशी शराब के सेल्समैन मुकेश यादव की हत्या का मामला
सबकी बात न्यूज
बदायूं। कुंवरगांव क्षेत्र के दुगरैया में देशी शराब के सेल्समैन मुकेश यादव की हत्या के मामले में मृतक के भाई रामवीर ने क्राइम ब्रांच में बयान दर्ज करा दिये हैं। रामवीर ने अपने बयान में कहा है कि नामजदों ने उनके भाई को बीच रास्ते में रोककर धमकी दी थी। इसके बाद 13 मई को मुकेश की हत्या करा दी गई।
विगत 13 मई को शराब सेल्समैन मुकेश यादव की हत्या के बाद परिवार वालों ने ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक और आहूजा ग्रुप के एमडी ज्योति मेहंदीरत्ता और पंकज खुराना को नामजद कराया था। मृतक के परिवार वालों का आरोप था कि पुलिस ने नामजदों को हिरासत में लेना तो दूर, उनसे पूछताछ करने तक की जहमत नहीं उठाई। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस के नामजदों के प्रति उदार रवैया देखकर एडीजी से भी इस मामले की शिकायत की थी। अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री के यहां शिकायत, धरना प्रदर्शन आदि के बाद पुलिस ने पिछले दिनों क्राइम ब्रांच को विवेचना सौंप दी थी। इस मामले में एडीजी के यहां की गई शिकायत के संदर्भ में मृतक के भाई रामवीर ने पिछले दिनों पुलिस के यहां बयान दर्ज करा दिए थे। अब क्राइम ब्रांच ने भी रामवीर के बयान दर्ज किए हैं। रामवीर ने बताया कि मंगलवार को क्राइम ब्रांच के पास जाकर उन्होंने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं, जिसमें नामजदों द्वारा उसके भाई की हत्या करने की बात फिर दोहराई है।
------
निर्धारित से 11 हजार क्वार्टर ज्यादा बेचे थे मुकेश ने
बदायूं। रामवीर ने बताया कि नौ मई को मुकेश दुकान का माल लेने सीएल-टू गोदाम गया था। गांव के दो लोग भी उसके साथ थे। इसी दौरान नामजदों ने आमने-सामने उसे धमकी दी थी। रामवीर के अनुसार, नामजदों ने मुकेश को दुकान उन्हें देने को धमकाया था। मुकेश ने 11 हजार क्वार्टर निर्धारित कोटे से ज्यादा बेच दिए थे, जिससे नामजदों की सेल डाउन हो गई थी। इसी वजह से उन्होंने मुकेश को रोककर दुकान देने की धमकी दी थी। मुकेश ने दुकान नहीं दी तो 13 मई को उसका मर्डर करा दिया गया।
-------
मुकेश हत्याकांड से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें-
- जैसे-जैसे यहां रात गहराती है...दारू के क्वार्टर की कीमत 'दोगुनी' हो जाती है
https://sabkibaat.in/post/as-the-night-deepens-here---the-price-of-a-quarter-of-liquor--doubles-
- 'नामजदों की सेल गिरी तो करा दिया मर्डर'...शराब सेल्समैन के भाई ने दर्ज कराए बयान
- शराब सेल्समैन के परिवार ने आस खोई पर हिम्मत नहीं...पुलिस ने नहीं सुनी अब कोर्ट से न्याय की उम्मीद
- ओवररेटिंग पर बोला शराब का सेल्समैन...'लेना है तो लो, मैं खुद नहीं बेच रहा, कंपनी के लोग बिकवा रहे ओवररेट'
- पहले ही कर ली होती सही से जांच तो अब तक हो चुका होता शराब सेल्समैन हत्याकांड का 'असली' पर्दाफाश
- आसानी से पूरी नही होगी शराब कारोबारी ज्योति मेहंदीरत्ता को क्लीन चिट देने की पुलिस की मंशा
- ज्योति और पंकज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला मार्च, की न्याय की मांग
https://sabkibaat.in/post/march-taken-out-demanding-arrest-of-jyoti-and-pankaj-demanding-justice
- मुकेश यादव हत्याकांड के मामले में आईजीआरएस में भी 'गड़बड़झाला'...शिकायत किसी की समाधान किसी का
- ज्योति मेहंदीरत्ता और पकंज खुराना की हो गिरफ्तारी...मांग पर अड़े शराब सेल्समैन के परिजन
- सब एक थाली के चट्टे-बट्टे, भाजपा हो या सपा...शराब कारोबारी ज्योति मेहंदीरत्ता को कैसे कर दें खफा
- ज्योति मेंहदीरत्ता और पंकज खुराना की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जारी रहेगा सत्याग्रह
- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर दिया समर्थन
- ज्योति मेंहदीरत्ता और पंकज खुराना के खिलाफ लंबा चलेगा सत्याग्रह, बढ़ सकती है मुश्किलें
- शराब कारोबारियों को बचा रही भाजपाः अजीत यादव
https://sabkibaat.in/post/sharab-karobariyon-ko-bacha-rahi-pulice-ajit-yadav
- नामजदों को अभयदान दे चुकी बदायूं पुलिस...सेल्समैन के परिवार वालों को धरना शुरू
- शराब सेल्समैन हत्याकांडः बदायूं पुलिस से नाउम्मीद...अब धरने पर बैठेंगे परिवार वाले
- खाकी और खादी का संरक्षणः पहले अंडरग्राउंड, फिर सौदा...अब बेखौफ घूम रहे सेल्समैन हत्याकांड के नामजद
- मुख्यमंत्री तक पहुंचा शराब सेल्समैन की हत्या का मामला, भूख हड़ताल और अनशन की चेतावनी
- अपनी बात पर अड़े मृतक सेल्समैन मुकेश के परिवार वाले, बोले- किसी का भरोसा नहीं, सबको खरीद लिया
. कांग्रेस आई शराब सेल्समैन के परिवार के साथ, बोले नेता- हत्या में शराब माफिया का हाथ
- जिस रवि बिहारी को सेल्समैन हत्याकांड का मुख्य आरोपित बता रही पुलिस...उसे लेकर भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- वीडियोः ज्योति मेहंदीरत्ता और पंकज खुराना पर हो कार्रवाई...एडीजी से मिले मुकेश के परिजन
-लूट की कहानी से संतुष्ट नहीं शराब सेल्समैन के परिवार वाले...बोले-नामजदों की हो गिरफ्तारी
- बदायूं पुलिसः दो मर्डर, दो-दो नामजद....पर एक मामले के दो नामजद गिरफ्तार, दूसरे के घूम रहे खुले
- नामजदगी के बाद पुलिस को नहीं मिल रहे ब्लूमिंगडेल के मैनेजर ज्योति मेंहदीरत्ता...अंडरग्राउंड हैं या कुछ और
...तो लूट के लिए की गई थी शराब सेल्समैन की हत्या, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार
- हत्या के मामले में ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता समेत चार पर एफआईआर