बदायूं। दातागंज स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल में अलंकरण समारोह हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को एक वर्षीय छात्र संसद के गठन में बैज लगाकर विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी गयी। कक्षा 12 के छात्र अर्नव दीप गुप्ता को हेड ब्वॉय एवं छात्रा तनु गुप्ता को हेड गर्ल मनोनीत किया गया।
स्वागत सम्मान के बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की अध्यक्ष पम्मी मेहंदीरत्ता ने ज्ञानदायनी माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कार्यकारणी की घोषणा करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि
मनोनीत किये गए सभी पदाधिकारी अपने-अपने उत्तरदायित्य का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करेंगे और विद्यालय की गरिमा के अनुरूप कार्य करके स्कूली व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करेंगें।
छात्र संसद में कक्षा-11 के विमर्श श्रोत्रिय को डिप्टी हेड ब्वॉय, वर्षा को डिप्टी हेड गर्ल बनाया गया। वैभव विक्रम सिंह एवं हिमांशी राघव को अनुशासन प्रमुख का दायित्व दिया गया। आदित्य शर्मा और सौन्दर्या ठाकुर को क्रीड़ा प्रमुख बनाया गया। काव्या सक्सेना को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख एवं ऋचा तोमर, नूरुल खान को उनका सहयोगी बनाया गया। ईको क्लब हेड की जिम्मेदारी कनक सिंह को सौपी गयी। सदस्य के रूप में आरोही गुप्ता एवं अदिति पाराशर को रखा गया। इसके अलावा ब्लू, रेड, ग्रीन तथा येलो हाउस के प्रमुख भी मनोनीत किये गए।
-------
मेधावियों को चेक देकर किया सम्मानित
बदायूं। इस अवसर पर सत्र 2024-25 के उन छात्र-छात्राओं को धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। शपथ ग्रहण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन अध्यापिका ऋचा सिंह एवं शिल्पी चटवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता एवं श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय परीक्षा प्रमुख दुर्गेश झा, विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रहे।