नामजदगी के बाद पुलिस को नहीं मिल रहे ब्लूमिंगडेल के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता...'अंडरग्राउंड' या कुछ और
शराब सेल्समैन हत्याकांड में नामजद हैं ज्योति मेहंदीरत्ता और पंकज खुराना
हत्यारों को गिरफ्तार कर लूट की कहानी बता चुकी है पुलिस, मुख्य आरोपित रवि बिहारी अभी भी पकड़ से दूर
बिहारी के पकड़ने के बाद ही होगा सही खुलासा...क्यों मारा गया शराब सेल्समैन
बदायूं। कुंवरगांव क्षेत्र के दुगरैया में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन मुकेश यादव की हत्या में नामजदगी के बाद ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता और उनका कथित मैनेजर पंकज खुराना पुलिस को नहीं मिल रहे हैं। अब दोनों अंडरग्राउंड हो गए हैं या फिर जानबूझकर पुलिस उन्हें नहीं ढूंढ रही, यह तो कहना मुश्किल है लेकिन नामजदों के हाईप्रोफाइल होने के कारण उनका पुलिस की पकड़ से दूर रहना कुछ सवाल जरूर उठा रहा है।
सेल्समैन की हत्या के बाद उसके परिवार वालों ने खुलकर ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता और उनके कथित मैनेजर पंकज खुराना का नाम लिया
---- ज्योति मेंहदीरत्ता -----
था। पुलिस ने दोनों को नामजद भी कर लिया था। हालांकि एफआईआर में ज्योति मेंहदीरत्ता को 'ज्योति बाबू' लिखा गया था। जब सेल्समैन के हत्यारे पकड़े गए तो कहानी लूट की बताई गई, लेकिन परिवार वालों को यह हजम नहीं हुई। पुलिस की
--- मृतक मुकेश यादव---
यह लूट की कहानी कई सवाल भी पैदा कर रही है, जिनके जवाब पुलिस के पास भी नहीं है। ऐसे में मुख्य हत्यारोपित बिहारी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या की वजह का सही खुलासा होने की बात की जा रही है।
वजह कुछ भी हो, लेकिन लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि यदि हत्या के मामले में नामजदों में ज्योति मेहंदीरत्ता जैसे हाईप्रोफाइल लोग शामिल नहीं होते तब भी क्या पुलिस इतनी ही ढिलाई से काम लेती। हालांकि पुलिस यह दावा कर रही है कि नामजदों को ढूंढा जा रहा है, लेकिन वह मिल नहीं रहे।
--------
सिंडीकेट से है कुछ नेताओं का जुड़ाव, मामला दबवाने में जुटे
बदायूं। शराब का सिंडीकेट बगैर नेताओं की सरपरस्ती से चलना मुश्किल है ऐसे में कुछ नेता और जनप्रतिनिधि भी नामजद ज्योति मेहंदीरत्ता को बचाने में पूरी जान लगाकर काम कर रहे हैं। ऐसे में इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि मुख्य आरोपित रवि बिहारी के पकड़े जाने के बाद भी हत्या की सही वजह सामने आ पाएगी।
---------
एक जनप्रतिनिधि लगा रहे पूरा जोर
बदायूं। ज्योति मेंहदीरत्ता का नाम इस केस से बाहर निकालने का एक जनप्रतिनिधि ऐड़ी चोटी को जोर लगाए हैं। बताते हैं कि हत्या वाली रात जब लाश जिला अस्पताल लाई गई थी तो ये जनप्रतिनिधि वहां देर रात तक मौजूद थे। उनकी पूरी कोशिश मृतक के परिजनों को बहलाकर समझौता कराने की दिख रही थी, लेकिन आक्रोशित परिवार वालों ने उनकी इस मंशा पर पानी फेर दिया था।
---------
....तो क्या 'पानी' की तरह बहाया जा रहा पैसा
बदायूं। मामला शराब सिंडीकेट से जुड़ा होने तथा नामजदों में ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता के शामिल होने के कारण लोगों को यह भी अंदेशा है कि इस मामले को घुमाने के लिए रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है। केवल इतना ही नहीं, मामला ज्यादा हाईलाइट न हो, इसके भी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
--------
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
...तो लूट के लिए की गई थी शराब सेल्समैन की हत्या, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार
- हत्या के मामले में ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता समेत चार पर एफआईआर