वजीरगंज के दंपती से आंवला में लूटपाट, पत्नी की हत्या, ससुराल से लेकर आ रहा था पति
पत्नी और ससुराल वालों के साथ पति गया था पूर्णागिरी, बुधवार रात बाइक लेकर लौट रहा था गांव
सबकी बात न्यूज
बदायूं/बरेली। वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक दंपती से बरेली के आंवला क्षेत्र में बदमाशों ने लूटपाट की। विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस की नजरों में मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
वजीरगंज क्षेत्र के ब्योली गांव निवासी ओमशरण अपनी पत्नी अमरवती और ससुराल वालों के साथ पूर्णागिरी गए थे। ओमशरण की ससुराल आवंला के गांव मोतीपुरा में है। बुधवार रात ओमशरण बाइक से अमरवती को लेकर अपने गांव ब्योली लौट रहे थे। ओमशरण के अनुसार, उसहैता-कंकरी मार्ग पर चार-पांच बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली और अमरवती से जेवर उतारने को कहा। ओमशरण के अनुसार, अमरवती ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी तो बदमाशों ने जेवर लूट लिए। इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए। ओमशरण ने अपने साले और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल अमरवती को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
-------
पुलिस की नजर में मामला संदिग्ध
बदायूं। पुलिस की नजरों में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। बताते हैं कि लूटपाट किए जाने के बाद भी बदमाशों ने अमरवती को तो मार डाला, लेकिन ओमशरण के कोई चोट तक नहीं आई। पुलिस के अनुसार, उसके सीने पर कुछ निशान हैं जो नाखूनों के प्रतीत होते हैं। इसके अलावा मौके से कुंडल और मंगलसूत्र भी मिल गया है, जिससे प्रतीत होता है कि जिसने भी वारदात को अंजाम दिया है, उसका उद्देश्य महिला की हत्या करना ही था।
-----
कई साल पहले पिता ने लगा ली थी फांसी
बदायूं। बताया जाता है कि करीब 18-20 साल पहले ओमशरण के पिता शिवशरण की भी मौत संदिग्ध हालातों में हो गई थी। उनका शव फंदे से लटका मिला था लेकिन गांव में चर्चा कि तब पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया था।