लूट की 'कहानी' से संतुष्ट नहीं शराब सेल्समैन के परिवार वाले...बोले- 'नामजदों की हो गिरफ्तारी'
सेल्समैन हत्याकांड में तीन बदमाशों को पकड़ चुकी है पुलिस, एक की है तलाश
परिवार वाले नहीं मान रहे कि लूट के इरादे से की गई हत्या
घटना में ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता और उनका कथित मैनेजर पंकज खुराना हैं नामजद
बदायूं। कुंवरगांव क्षेत्र के दुगरैया में शराब सेल्समैन मुकेश यादव की हत्या के मामले में परिवार वाले पुलिस की लूट की कहानी से संतुष्ट नहीं हैं। उनका साफ कहना है कि पुलिस की यह कहानी मनगढंत है और नामजदों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि जल्द ही उन्हें नही पकड़ा गया तो वे मुख्यमंत्री से जाकर मिलेंगे और मामले की शिकायत करेंगे।
------
ये है पूरा मामला
बदायूं। विगत 13 मई को कुंवरगांव क्षेत्र के गांव दुगरैया में अज्ञात बदमाशों ने देशी शराब की दुकान के सेल्समैन मुकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में परिवार वालों ने ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता और उनके कथित मैनेजर पंकज खुराना को नामजद कराया था, लेकिन पुलिस ने उनसे पूछताछ करने की जहमत ही नहीं उठाई। हालांकि 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद लूट की कहानी सामने आई। पुलिस एक और हत्यारोपी बिहारी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
-------
भाइयों ने पुलिस की कहानी पर उठाए सवाल
बदायूं। मुकेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार में उससे छोटा रामवीर तथा सबसे छोटा सोमवीर है। रामवीर का कहना है सही खुलासा अभी हुआ ही नहीं है। लूट तो दुकान में हुई ही नहीं है। उस दिन की बिक्री करीब आठ हजार रुपये थी।साढ़े आठ-नौ बजे तक सारा कैश बंध जाता है। उसके बाद जो बिक्री होती है, वह रह जाता है। घटना के बाद आठ हजार का कैश गल्ले में ही पड़ा था। ऐसे में लूट की कहानी झूठी है। उन्होंने कहा कि नामजदों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
------
छोटा भाई बोला- असली गुनाहगारों को जेल भेजे पुलिस
बदायूं। भाई मुकेश की हत्या के बाद सबसे छोटे भाई सोमवीर की पत्नी की कुछ दिन पहले हार्टअटैक से मौत हो गई। ऐसे में घर में मातम का माहौल है, लेकिन फिर भी सोमवीर का कहना है कि भाई के हत्यारों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। कहते हैं कि असली गुनाहगार ज्योति मेंहंदीरत्ता और पंकज खुराना हैं। पुलिस ने जो लोग लूट के मामले में जेल भेजे हैं, उससे वह पूरी तरह असंतुष्ट हैं। जेल तो असली गुनाहगारों को भेजा जाना चाहिए।
------
अधिकारियों से मिलने जाते, उसी दिन पत्नी का भी हुआ देहांत
बदायूं। मुकेश के परिवार में इस समय आफत टूट पड़ी है। मुकेश की हत्या के बाद सबसे छोटे भाई सोमवीर की पत्नी की भी हार्टअटैक से मौत हो गई। दो-दो मौतों से परिवार में मातम का माहौल है। सोमवीर ने बताया कि जिस दिन अधिकारियों से मिलने जा रहे थे, उसी दिन उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। पूरा परिवार सदमे में है लेकिन दो चार दिनों में कोई न कदम उठाएंगे।
-------
परिवार वालों ने ये उठाए सवाल
बदायूं। मृतक मुकेश के भाई सोमवीर का कहना है कि अगर कोई मर्डर या लूट करेगा तो दूर से दूर भागने की कोशिश करेगा, न कि उसी जगह मंडराता रहेगा। गांव में झगड़ा तक हो जाता है तो भी पीड़ित रिश्तेदारों के यहां चला जाता है। पुलिस ने तीनों को पास के इलाके से ही पकड़ लिया। इसके अलावा यदि लूट करने वाले को लूट ही करनी है है तो कनपटी पर तमंचा रखकर भी लूट लेते, हत्या करने की क्या जरूरत थी। फिर गल्ले में रखे आठ हजार रुपये क्यों छोड़ गए। ये सीधा हत्या का ही मामला है। उन्होंने कहा कि उनके भाई की हत्या कराई गई है।
--------
मुख्यमंत्री से मिलेंगे परिवार वाले
बदायूं। सोमवीर ने कहा कि लगातार दो मौतों के बाद अभी परिवार में मातम का माहौल है। अभी घर में खाना तक नहीं बन रहा है लेकिन जल्दी ही वह इस मामले में मुख्यमंत्री से जाकर मिलेगे। पुलिस की कहानी पर उन्हें विश्वास नहीं है। पुलिस नामजदों को बचाने का प्रयास कर रही है।
------------
शराब सेल्समैन हत्याकांड से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें-
- बदायूं पुलिसः दो मर्डर, दो-दो नामजद....पर एक मामले के दो नामजद गिरफ्तार, दूसरे के घूम रहे खुले
- हत्या के मामले में ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता समेत चार पर एफआईआर
...तो लूट के लिए की गई थी शराब सेल्समैन की हत्या, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार
- नामजदगी के बाद पुलिस को नहीं मिल रहे ब्लूमिंगडेल के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता...'अंडरग्राउंड' या कुछ और
-----------
नोट- खबर शराब सेल्समैन मुकेश यादव के परिवार वालों से बातचीत पर आधारित है।