बदायूं का चोर करता था रेकी, फिर बुलाता था दिल्ली के साथी, सब मिलकर करते थे चोरियां
बिल्सी पुलिस ने चार चोरों का गिरोह पकड़ा, एक चोर बदायूं का बाकी दिल्ली के रहने वाले
बदायूं। पुलिस ने चार चोरों के एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जिसमें एक चोर बदायूं का तथा तीन दिल्ली के हैं। बदायूं का चोर पहले बंद पड़े घरों की रेकी करता था फिर मुतमईन होने के बाद दिल्ली के अपने साथी चोरों को बुला लेता था। इसके बाद सब चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनसे नगदी, कार समेत जेवर भी बरामद किए हैं।
बिल्सी के होली चौक निवासी प्रेम सिंह ने बिल्सी थाने पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी विवेचना एसआई राममेहर सिंह कर रहे थे। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को नरैनी की तरफ से आ रही कार संख्या-एचआर 38 एडी 2697 को रोका। कार में 35 वर्षीय राहुल, 30 वर्षीय नफीस, 36 वर्षीय अब्दुल वहीद तथा 30 वर्षीय रवि बैठे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने चारों को मय कार दबोच लिया। कार समेत चारों की तलाशी ली तो उनके पास 315 बोर के दो तमंचे, 12 बोर का एक तमंचा, कारतूस, 15 हजार रुपये आदि सामान बरामद हुआ। सभी पर दिल्ली व बदायूं के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
-----
पूछताछ के बाद भेजे गए जेल
बदायूं। पुलिस ने जब पूछताछ की तो रवि ने बताया कि वह बंद मकानों की रेकी करके अपने साथियों को बताता था। इसके बाद वह सब मिलकर रात को चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जो रुपया माल आदि मिलता था, उसे आपस में बांट लेते थे।
-----
पुलिस ने पकड़े ये चोर
1. राहुल निवासी जी-323 गली नंबर 10, जनता मजदूर कॉलोनी शाहदरा, थाना वैलकम, दिल्ली
2. नफीस निवासी मोहल्ला त्रिलोकपुरी थाना फेस-वन दिल्ली
3. अब्दुल वहीद निवासी बी-37 गली नंबर एक, राजीव नगर, मढोली थाना हर्षविहार, पूर्वी दिल्ली
4. रवि निवासी मोहल्ला गदरपुरा कस्बा व थाना बिसौली, जनपद बदायूं
-------
ये माल हुआ बरामद
- दो तमंचे 315 बोर व दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस
- एक तमंचा 12 बोर व दो कारतूस
- 15 हजार रुपये नकद
- एक सोने की अगूंठी
- एक जोडी चांदी की पाजेब
- तीन एंड्रायड मोबाइल फोन
- चोरी करने के उपरकण
- एक कार एस्पैसो मारुति