खाकी और खादी का संरक्षणः पहले अंडरग्राउंड, फिर सौदा...अब बेखौफ घूम रहे सेल्समैन हत्याकांड के नामजद
हत्याकांड को बीता एक महीना एक दिन, पर आज तक नामजदों से पूछताछ नहीं कर पाई पुलिस
सवालः हाईप्रोफाइल नामजदों के अलावा कोई और होता तो भी क्या इतनी ढिलाई बरतती पुलिस
अब ऐसा कदम उठाने जा रहे परिवार वाले, नामजदों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
सब की बात न्यूज
बदायूं। खाकी और खादी का संरक्षण क्या होता है, इसके तमाम उदाहरण मिल जाएंगे, पर अपने जिले का ताजा उदाहरण शराब की दुकान के सेल्समैन मुकेश यादव की हत्या के नामजदों के खुलेआम घूमने का है। नामजद होने के कुछ दिन तक तो ज्योति मेंहदीरत्ता और पंकज खुराना अंडरग्राउंड रहे, लेकिन खाकी और खादी से सौदा पट जाने के बाद अब वे न केवल बेखौफ हैं, बल्कि इस आत्मविश्वास के साथ घूम भी रहे हैं कि अब उनका कुछ नहीं हो सकता। पर, यदि मृतक के परिवार वालों की मानें तो वे नामजदों की गिरफ्तारी के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं। निकट भविष्य में मृतक के परिजन जो कदम उठाने जा रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि नामजदों की मुश्किल निश्चित ही बढ़ जाएंगी।
-------
खाकी पर उठ रहे सवाल
बदायूं। विगत 13 मई को कुंवरगांव क्षेत्र के गांव दुगरैया में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन मुकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को एक महीना एक दिन बीत चुका है, लेकिन पुलिस हत्याकांड को लूट की वजह से हत्या बताकर मामला लगभग बंद कर चुकी है। खास बात ये रही कि मृतक के परिवार वाले
-- मुकेश यादव --
लगातार चीख-चीखकर कह रहे हैं कि हत्या आहूजा ग्रुप के एमडी और ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता और उनके कथित मैनेजर पंकज खुराना ने कराई है। दोनों को परिवार वालों ने नामजद भी कराया था लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेना तो दूर बल्कि पूछताछ के लिए बुलाया तक नहीं गया। पुलिस की यह कार्यप्रणाली कहीं न कहीं खाकी पर सवाल उठा रही है, जिसे समाज का हर तबका समझ भी रहा है।
-------
जनता कहिनः बिना मोटे आर्थिक सौदे के संभव नहीं यह सब
बदायूं। जिले या जिले से जुड़ा का कोई भी व्यक्ति, जो शराब सिंडीकेट, ज्योति मेंहदीरत्ता, पंकज खुराना और यहां के शराब कारोबार से वाकिफ है, उसका यही कहना है कि बिना मोटे आर्थिक सौदे के खाकी और खादी इस तरह नामजदों को संरक्षण नहीं दे सकती। यहां यह भी जानना जरूरी है कि केवल खाकी ही नहीं, खादी पहने कुछ सफेदपोश भी नामजदों की पैरवी करने में आगे रहे हैं।
-------
अब परिजन एक और कदम उठाने को तैयार
बदायूं। मृतक मुकेश के परिवार वाले इस मामले को लेकर एडीजी रमित शर्मा से भी मिले थे। इसके बाद मृतक के पिता मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में भी गए थे और मुख्यमंत्री को एक पत्र भी दिया था। अब इससे भी आगे बढ़कर परिवार वाले एक और कदम उठाने की तैयारी में हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि नामजदों का अति का आत्मविश्वास ही उन्हें संकट में डाल देगा। मृतक के भाई रामवीर ने बताया कि सोमवार को वह अगला कदम उठाएंगे। जब तक उनके भाई को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे।
--------
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें-
- मुख्यमंत्री तक पहुंचा शराब सेल्समैन की हत्या का मामला, भूख हड़ताल और अनशन की चेतावनी
- अपनी बात पर अड़े मृतक सेल्समैन मुकेश के परिवार वाले, बोले- किसी का भरोसा नहीं, सबको खरीद लिया
- कांग्रेस आई शराब सेल्समैन के परिवार के साथ, बोले नेता- हत्या में शराब माफिया का हाथ
- जिस रवि बिहारी को सेल्समैन हत्याकांड का मुख्य आरोपित बता रही पुलिस...उसे लेकर भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- वीडियोः ज्योति मेहंदीरत्ता और पंकज खुराना पर हो कार्रवाई...एडीजी से मिले मुकेश के परिजन
-लूट की कहानी से संतुष्ट नहीं शराब सेल्समैन के परिवार वाले...बोले-नामजदों की हो गिरफ्तारी
- बदायूं पुलिसः दो मर्डर, दो-दो नामजद....पर एक मामले के दो नामजद गिरफ्तार, दूसरे के घूम रहे खुले
- नामजदगी के बाद पुलिस को नहीं मिल रहे ब्लूमिंगडेल के मैनेजर ज्योति मेंहदीरत्ता...अंडरग्राउंड हैं या कुछ और
...तो लूट के लिए की गई थी शराब सेल्समैन की हत्या, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार
- हत्या के मामले में ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता समेत चार पर एफआईआर