मीट लाइसेंस की एनओसी के लिए मांग रहा था आठ हजार, एंटी करप्शन ने धर लिया
बदायूं। नगर पालिका परिषद बदायूं का एक लिपिक मीट लाइसेंस की एनओसी के लिए आठ हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत एंटी करप्शन के पास गई तो सोमवार को टीम ने लिपिक को आठ हजार की रिश्वत लेते धर लिया।
शहर के मोहल्ला शहवाजपुर निवासी मुशाहिद अली नगर पालिका में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात है। इसके साथ ही वह गोशाला का इंचार्ज भी बताया जाता है। शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी अरसलान खान ने मीट की दुकान खोलने के लिए आवेदन किया था। इसकी एनओसी की बात आई तो लिपिक मुशाहिद अली ने अरसलान से आठ हजार की मांग की। अरसलान ने विरोध किया तो लिपिक ने एनओसी देने से मना कर दिया। इसके बाद अरसलान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। इसके बाद टीम ने लिपिक की फील्डिंग लगा दी और सोमवार को पालिका दफ्तर से ही उसे आठ हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया।
------
इस विषय से संबंधित खबरें और भी हैं-
- ऑडिट रिपोर्ट ठीक कराने के लिए बाबू मांग रहा था 10 हजार, एंटी करप्शन टीम ने धरा
https://sabkibaat.in/post/he-was-demanding-rs-10-000-to-get-the-audit-report-corrected-caught-by-anti-corruption-team
अब बरेली से पकड़ा गया रिश्वतखोर पेशकार...10 हजार लेते समय रंगेहाथ धरा
-'दस हजार दे दे, तेरी शिकायत निपटा देंगे'...ले लिए तो फंस गया दरोगा
https://sabkibaat.in/post/-give-me-rs-10-000-we-will-settle-your-complaint----if-he-took-it-the-inspector-got-trapped-
-संभल जाओ!...अब घूस लेते पकड़ा गया दातागंज तहसीलदार का लिपिक
https://sabkibaat.in/post/be-careful----now-dataganj-tehsildar-s-clerk-caught-taking-bribe
- घूस ले रहा था हेड कांस्टेबल...एंटी करप्शन ने रंगेहाथ धरा
- इस्लामनगर में घूस लेते पकड़ी गई इंस्पेक्टर क्राइम, दुष्कर्म पीड़िता से लिए थे 50 हजार