ग्रामीण युवाओं ने मारे चौके-छक्के, युवा मंच ने शुरू कराई क्रिकेट प्रतियोगिता

ग्रामीण युवाओं ने मारे चौके-छक्के, युवा मंच ने शुरू कराई क्रिकेट प्रतियोगिता

बदायूं। युवा मंच संगठन एवं खेल जगत फाउंडेशन द्वारा आकाश सैनी एवं हसरत हुसैन फारूखी के नेतृत्व में ग्रामीण क्रिकेट लीग 2024-25 का उद्घाटन दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह एवं खेल जगत फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया।


इस मौक़े पर ब्लॉक प्रमुख व मुख्य अतिथि अतेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्रिकेट लीग के आयोजक ध्रुवदेव गुप्ता व हसरत हुसैन फारूखी बधाई के पात्र हैं। क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों को उन्होंने आश्वासन दिया कि उसहैत में जल्द जगह सुनिश्चित कर स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को सुविधा मिल सके। 

खेल जगत फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्रिकेट लीग में फाइनल टीम विजेता टीम को आगामी मंडल व प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं प्रतिभाग कराने का अवसर प्रदान किया जायेगा। संचालन ध्रुवदेव गुप्ता ने किया।

-----------

पहले दिन हुए दो मैच

बदायूं। पहले दिन हुए मैच में पहला मुकाबला राजपूत क्रिकेट क्लब ने जीता। उसने 134 रन बनाए जबकि टाइगर क्रिकेट क्लब ग्राम बरैनिया मात्र 40 रन पर ऑलआउट हो गयी। मैन ऑफ़ द मैच अवनीश को मिला जिन्होंने 22 गेंदों में 73 रन बनाये।

दूसरा मुकाबला हसनाबाद टाइटंस उसहैत बनाम द लायंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इसमें हसनाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 51 रन बनाये। लायंस ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुये छह विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मंच बालकृष्ण रहे। अंपायरिंग परवेज और भूरा और कमेंट्री हसन अली ने की। सहयोगियों में अचल गुप्ता, आदिल खान, आकाश, निसरत खान, अजय दिवाकर, फैजान परदेशी, राज वर्मा, अजय दिवाकर, प्रवीण यादव, कासिम, अरशद, अंकित शर्मा, आकाश सैनी आदि रहे।


Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Anonymous

    Bjp matlov kuchh bho

    quoto
  • user by Anonymous

    आपकी सेवा... समर्पण,.. ईश्वर कृपा..

    quoto
  • user by Anonymous

    किसानों का भुगतान होना चाहिए

    quoto