'पढ़ती नहीं है, शैतानी करती है, पांच चांटे मारे हैं मैंने इसके'...चार साल की बच्ची को पीटकर मां से बोला स्कूल का मालिक
बच्ची के गाल पर छप गए अंगुलियों के निशान, सहम गई है बच्ची
मां ने कराई रिपोर्ट, कहा धार्मिक टिप्पणी भी की, भौचक रह गईं सुनकर
चन्दौसी (सम्भल)। नगर के एक स्कूल के मालिक ने नर्सरी में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची को एक के बाद एक पांच चांटे जड़ दिए। छुट्टी के समय बच्ची को लेने आई उसकी मां को रोककर उसने यह भी कहा कि आपकी बच्ची पढ़ती नहीं है, शैतानी करती है। आज मैंने इसके पांच चांटे मारे हैं।
मामला आजाद रोड स्थित सेंट जोंस स्कूल का है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की चार साल की बेटी यहां नर्सरी में पढ़ती है। बच्ची की मां का आरोप है कि शुक्रवार को जब वह अपनी बेटी को लेने स्कूल गईं तो उनकी नजर बच्ची के गाल पर गई वहां अंगुलियों के निशान छपे थे। इतने में ही स्कूल के मालिक एसके डीन बाहर आए और उन्होंने उससे कहा कि आपकी बेटी पढ़ती नहीं है, और शैतानी ज्यादा करती है। आज मैंने उसे पांच चांटे मारे हैं। बच्ची के पिता के अनुसार, उनकी पत्नी यह सुनकर स्तब्ध रह गईं। आरोप है कि इतना कहकर भी स्कूल के मालिक रुके नहीं और उनसे कहा कि अब इसे मारते-मारते मुसलमान बना दूंगा।
------
पिता पहुंचे कोतवाली, दर्ज कराई रिपोर्ट
चन्दौसी। बच्ची के पिता ने बताया कि जब उनकी पत्नी ने घर आकर उन्हें यह बताया तो उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ। दरअसल स्कूल क्रिश्चियन समुदाय के व्यक्ति का है तो उन्होंने यह क्यों कहा कि मारते-मारते मुसलमान बना दूंगा। पिता के अनुसार, उन्होंने अपनी पत्नी से यह भी कहा कि कहीं सुनने में गलतफहमी तो नहीं हुई लेकिन उनकी पत्नी ने हर बार यही दोहराया कि मालिक ने यही कहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
--------
कोतवाली में सामने आने से डरती रही मासूम
चन्दौसी। बच्ची के पिता के अनुसार, उन्होंने कोतवाली में आरोपित स्कूल मालिक की शिकायत की। इस दौरान उनकी बेटी मालिक को देखकर सहमी खड़ी रही। उन्होंने बताया कि बच्ची को घटना के बाद काफी डर बैठ गया है और वह काफी गुमसुम है। इधर जब स्कूल मालिक का पक्ष जानने को उन्हें फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। बाद में वह स्विच ऑफ बताने लगा।