पत्नी से कहा- 'कुछ ही देर में पहुंच जाएंगे घर'...पर, सुबह घर पहुंची लाश, हादसे में दो युवकों की मौत
सड़क हादसे में बिसौली के दो युवा व्यापरियों की मौत, एक के बेटे का 24 सितंबर को था पहला जन्मदिन
बदायूं। सड़क हादसे में बिसौली के दो युवा व्यापारियों की मौत हो गई। दोनों शुक्रवार को किसी जरूरी काम से बरेली गए थे, पर लौटते समय रास्ते में हादसा हो गया। शनिवार सुबह उनकी मौत की जानकारी परिवार वालों को मिली, तो दोनो घरों में कोहराम मच गया।
बिसौली निवासी आलोक अग्रवाल के 28 वर्षीय बेटे स्पर्श उर्फ सनी अग्रवाल और केशव वार्ष्णेय के 23 वर्षीय पुत्र अंशुल वार्ष्णेय व्यापारिक कार्य से शुक्रवार को बरेली गए थे। दोनों ही सराफा कारोबारी हैं। दोनों दोपहर के वक्त अपने घरों से निकले थे और दिन भर उन्होंने बरेली में अपने काम निपटाए। बताया जाता है कि देर रात लौटते समय गंगा एक्सप्रेस-वे पर जुल्हेपुर-भमोरी के बीच यादव उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि रात भर दोनों हादसा स्थल पर ही पड़े रहे। शनिवार को उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निकलवाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताते हैं कि कार की गति काफी तेज रही होगी, जिसके कारण हादसा हुआ है।
---------
फोन जाता रहा स्विच ऑफ, परिवार वाले होते रहे परेशान
बदायूं। दोनों दोस्तों की लाश शनिवार को जब घर पहुंची तो कोहराम मच गया। अंशुल के परिवार वालों के अनुसार, शुक्रवार रात नौ-साढ़े नौ बजे के करीब उसने अपनी पत्नी भावना से फोन पर बात की थी। उसने कहा था कि वह जल्दी ही घर पहुंच जाएगा। काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता होने लगी। इधर, हादसा होने के बाद उनका फोन भी स्विच ऑफ जाता रहा। इससे परिवार वाले और चिंतित हो गए थे।
--------
24 सितंबर को है सनी के बेटे का पहला जन्मदिन
बदायूं। हादसे में मृतक सनी की शादी को महज दो वर्ष ही बीते हैं। सनी के बेटे का 24 सितंबर को जन्मदिन है, जिसे मनाने की तैयारी घर में जोरशोर से की जा रही थी। घर में हंसी खुशी का माहौल था, लेकिन सनी की मौत के बाद वहां मातम पसर गया है।