बदायूं। लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह के साथ अपनी स्थापना का जश्न मनाया। प्रतिष्ठा और प्रतीकवाद से भरपूर इस भव्य आयोजन में प्रतिष्ठित छात्र नेताओं की नियुक्ति हुई। अलीयान हुसैन को हेड बॉय की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण भूमिका में उनके साथ सौम्या पाठक हैं, जिन्होंने हेड गर्ल का सम्मानित पद संभाला।
समारोह की शुरुआत समय-सम्मानित अनुष्ठान के साथ हुई। स्कूल के अध्यक्ष वेदव्रत त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित किया। जब छात्रों ने संस्थान के मूल्यों और लोकाचार को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का संकेत दिया, तो उत्साह और गर्व से सजे हुए छात्रों ने अपने बैज प्राप्त किए, जिससे माहौल उत्सुकता से भर गया।
इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका छवि शर्मा, अकादमिक निदेशक देवव्रत त्रिवेदी और प्रिंसिपल पायल दुबे ने भविष्य के नेताओं के पोषण और शैक्षणिक और नैतिक उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए अपना समर्थन और प्रोत्साहन दिया।
------
मदर्स डे भी मनाया
बदायूं। लॉर्ड कृष्णा प्ले स्कूल में मदर्स डे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी, निर्देशिका छवि त्रिवेदी तथा प्रधानाचार्य महिमा राघव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने नृत्य ,खेल तथा अन्य गतिविधियों मे भी भाग लिया। सभी बच्चों ने अपनी माता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्ड बनाए तथा उनके सम्मान में उन्होंने नृत्य भी प्रस्तुत किया। अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट तथा टॉफी देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।-
------------
संस्कृति प्ले स्कूल में भी मनाया कार्यक्रम
बदायूं। मदर्स डे के उपलक्ष में संस्कृति प्ले ग्रुप द्वारा आयोजित मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने इसमें बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से अपनी मां का चित्रण किया तथा कविता, पेंटिंग, फोटोफ्रेम के द्वारा मां से प्रेम का संदेश दिया।