मुफलिसीः लाखों का कर्ज, मूल से ज्यादा ब्याज तो पूरे परिवार ने उठाया ऐसा कदम कि...
पति-पत्नी और दो बेटियों ने खाया जहर, मां और दोनों बेटियों ने दम तोड़ा, पति की हालत गंभीर
बिजनौर। एक तो मुफलिसी और उस पर कर्ज। कर्ज भी हजारों में नही, बल्कि छह लाख का। मूल से ज्यादा ब्याज हुआ तो पूरे परिवार ने एक ऐसा कदम उठा लिया, जिसने सभी को दहलाकर रख दिया। परेशान होकर पूरे परिवार ने जहर खा लिया, जिसके बाद मां और दो बेटियों ने दम तोड़ दिया जबकि परिवार के मुखिया की हालत गंभीर है।
बिजनौर के नूरपुर थानाक्षेत्र के गांव टंढेरा में पुखराज का परिवार रहता है। परिवार में पुखराज के अलावा 50 वर्षीय पत्नी रमेशिया, बेटा सचिन, बेटी नीतू और शीतू रहती थीं। बताते हैं कि परिवार बेहद गरीब है और जैसे तैसे अपना गुजारा करता था। पुखराज घोड़ा बुग्गी चलाकर ईंट भट्ठों पर मजदूरी करता है। उसका बेटा सचिन भी
मजदूरी करता है। पुलिस के अनुसार, पुखराज और उसकी पत्नी ने गांव के साहूकारों और फाइनेंस कंपनियों से कर्ज ले रखा था। गरीबी में वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था। ब्याज पर ब्याज जोड़कर यह कर्ज करीब छह लाख का हो गया था। ऐसे में कर्ज देने वाले उसे अक्सर तकादा करते थे। तकादा बढ़ने पर पुखराज का अपने बेटे सचिन से झगड़ा भी रहता था।
इससे परेशान होकर बृहस्पतिवार को पुखराज ने सामूहिक आत्महत्या करने का निर्णय ले लिया। इसके बाद पुखराज, पत्नी रमेशिया तथा बेटियों नीतू व शीतू ने जहर खा लिया। इसमें मां और दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि पुखराज की हालत गंभीर है।
--------
हालत बिगड़ी तो बाहर दौड़े परिवार वाले
बिजनौर। बताया जाता है कि जहर खाने के बाद जब चारों लोगों की हालत बिगड़ी तो वे घर के बाहर की तरफ दौड़ पड़े और चीखने लगे। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर सभी को बिजनौर मेडिकल अस्पताल भेजा गया लेकिन यहां रमेशिया और नीतू की मौत हो गई। यहां से रेफर हुई छोटी बेटी शीतू ने मेरठ मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुखराज की हालत बेहद गंभीर है।