बुधवार शाम आसफपुर रोड पर दो बाइक की भिड़ंत में हो गई थी तीन लोगों की मौत
बदायूं। बिसौली में बुधवार शाम हुए सड़क हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शवों का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को कर दिया गया। हादसे के बाद मृतक अनिल के दोनों बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया तो वहीं परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य के न रहने से आर्थिक संकट और गहरा गया है। कुछ ऐसा ही हाल बाकी परिवारों का भी है। किसी भी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं है।
बुधवार शाम बिसौली में आसफपुर रोड पर मौजमपुर मोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में अनिल पुत्र बाबू व मुकेश पुत्र ताराचंद निवासीगण मुड़िया धुरेकी तथा राजकुमार पुत्र हरिशंकर निवासी रतनपुर कोठी की मौत हो गई थी जबकि रतनपुर कोठी निवासी नितिन पुत्र धीरेंद्र घायल हो गया था। अनिल के 10 साल के बेटे अनंत उर्फ आनंद को भी काफी चोटें आईं। हादसे में मृतक अनिल की उम्र केवल 30 साल थी। उसके परिवार में पत्नी रानी के अलावा 10 साल का बेटा आनंद और आठ साल की बेटी नंदनी बची है। अनिल अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार के सामने यह बड़ा सवाल है कि अब उनकी आजीविका कैसे चलेगी।
-------
नल का सामान लेने जा रहा था अनिल
बदायूं। बताते हैं कि अनिल के घर में नल नहीं था। हादसे में मृतक करीब 55 वर्षीय मुकेश भी अनिल के गांव के थे। मुकेश नल मिस्त्री थे इसलिए बुधवार शाम को अनिल उनके साथ ही नल का सामान लेने रामपुर के ढकिया गांव जा रहा था। ढकिया में अनिल की ससुराल भी है। अनिल ने अपने साथ अपने बेटे आनंद को भी बैठा लिया था। हादसे में अनिल और मुकेश दोनों की मौत हो गई। मुकेश के तीन बेटों की शादी हो चुकी है जबकि एक बेटे की करीब पांच साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। एक बेटा 12 वीं में तथा एक बेटी 11वीं में पढ़ती है।
--------
चार भाइयों में सबसे छोटा था राजकुमार
बदायूं। हादसे में अनिल की बाइक जिस दूसरी बाइक से टकराई उस पर गांव रतनपुर कोठी का 17 साल का राजकुमार सवार था। हादसे में राजकुमार की भी मौत हो गई थी। चार भाइयों में वह सबसे छोटा था। राजकुमार के एक भाई बबलू की मौत दो साल पहले हो चुकी है।
---------
संबंधित खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
- बिसौली में आमने-सामने भिड़ गईं दो बाइक, तीन लोगों ने दम तोड़ा
https://sabkibaat.in/post/two-bikes-collided-head-on-in-bisauli-three-people-died