एक मेरठ की 'मुस्कान' है, एक यहां की मुस्कान 'थी'...पति ने मारकर जमीन में दफना दिया
एक महीने से भी ज्यादा समय बाद कंकालनुमा शव हुआ बरामद
बदायूं में पति ने कर दिया मुस्कान का कत्ल...पहली पत्नी को छोड़ने का बना रही थी दबाव
मेरठ की मुस्कान ने पति को काटकर सीमेंट में सील किया तो बदायूं की मुस्कान को उसके पति ने मारकर जमीन में दफना दिया
बदायूं। मेरठ की कातिल मुस्कान के चर्चे आज देश भर में हो रहे है लेकिन बदायूं की मुस्कान खुद कत्ल का शिकार हो गई। उसका कत्ल चार साल पहले बने उसके कथित पति ने इसलिए कर दिया क्योंकि मुस्कान उस पर उसकी पहली पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाने लगी थी। हत्यारे पति ने मुस्कान का कत्ल करके उसे जमीन में दफना दिया था। अब उसका कंकालनुमा शव पुलिस ने बरामद किया है।
दातागंज के गांव हाशिमपुर निवासी 28 साल की मुस्कान गांव में होने वाली नौटंकियों में नृत्य करती थी। करीब सवा माह पहले वह अचानक लापता हो गई थी। बताते हैं कि उझानी क्षेत्र के गांव अल्लापुर निवासी रिजवान भी अक्सर नौटंकियां देखने आता था। यही उसकी मुलाकात मुस्कान से हुई थी। दोनों में प्रेम संबंध हुए और अक्सर मुलाकात होने लगी। रिजवान शादीशुदा था लेकिन उसने मुस्कान को यह नहीं बताया। चार साल पहले रिजवान ने मुस्कान से निकाह कर लिया और उसे लेकर सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव गालमपट्टी में रहने लगा। विगत 18 फरवरी को मुस्कान अचानक लापता हो गई। उसके मामा नूरहसन ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई। परिवार वालों को रिजवान पर ही शक था तो उन्होंने रिजवान और उसकी पत्नी जैनब के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी। जैनब अल्लापुर भोगी की प्रधान है।
पुलिस ने रिजवान से पूछताछ की तो मामला खुल गया। रिजवान के अनुसार उसने मुस्कान का कत्ल करके शव को दफनाने की बात बताई। उसने बताया कि मुस्कान के माता-पिता का कई वर्ष पहले इन्तकाल हो गया था। शादी के एक साल बाद ही उसके एक बेटा हो गया था। इसके बाद मुस्कान उस पर अपने साथ ही रहने और जैनब को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगी। उसने मुस्कान को प्रत्येक महीने दस हजार रुपये देना शुरू किया लेकिन वह इससे भी खुश नहीं थी तथा हर महीने चालीस हजार रुपये मांगने लगी और उसे ब्लैकमेल करने लगी।
-------
दुपट्टे से गला घोटकर मारा था, दो और भी थे शामिल
बदायूं। रिजवान ने बताय कि उसने यह बात अपने दोस्त रामौतार को बताई। रामौतार अपने साथी राधेश्याम के साथ आया तथा सलाह मशवरा किया। फिर तीनों ने योजना बनाई। उसने दोनों को सत्तर-सत्तर हजार रुपये देकर वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार कर लिया। रिजवान के अनुसार, वह 19 फरवरी को अपनी स्कूटी से गालमपट्टी आया मुस्कान से बात की और उसे अपनी स्कूटी पर बैठाकर ग्राम नरऊ के जंगल में एक खेत पर ले आया। वहां रामौतार व राधेश्याम पहले से ही तैयार खड़े थे। तीनों ने मिलकर मुस्कान का उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर तथा शव मिट्टी में दबा दिया था।
-------
पुलिस ने खुदवाया गड्ढा तो मिला कंकालनुमा शव
बदायूं। रविवार को पुलिस ने रिजवान के बताये स्थान पर गड्ढे को खुदवाकर देखा तो वहां मुस्कान का कंकालनुमा शव बरामद हुआ। पूछताछ में रिजवान ने बताया कि रिजवान के साथ रहते वक्त मुस्कान को उसके शादीशुदा होने का राज भी पता चल गया था, जिसके बाद वह उसकी पहली पत्नी जैनब को छोड़ देने का दबाव बनाने लगी थी। इस कारण उसने उसका कत्ल कर दिया।