रिफाइंड से बनाते थे अमूल, मदर डेयरी और मधुसूदन का नकली देशी घी...यहां की पुलिस ने धरा पूरा गैंग
सम्भल के धनारी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब्त किया 923 लीटर नकली घी, पैकिंग सामग्री व बनाने के उपकरण भी मिले
मेरठ और बागपत के पांच लोग गिरफ्तार, नकली देशी घी बनाकर बाजार में करते थे सप्लाई
सबकी बात न्यूज
सम्भल। पुलिस ने वनस्पति घी और रिफाइंड से नकली देशी घी बनाने वाले गिरोह को पकड़ा है। उनसे 923 लीटर नकली घी, विभिन्न ब्रांडों के पैंकिग मैटेरियल तथा घी बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
धनारी थाना पुलिस व एसओजी टीम शुक्रवार को चेकिंग कर रही थी। शक के आधार पर पुलिस ने एक टाटा मैजिक रोककर चेकिग की तो उसमें गत्ते के 38 कार्टन तथा 20 टिन दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें खुलवाकर देखा तो कार्टन में अमूल घी के पैकेट व टिन में मधुसूदन ब्रांड का नकली देशी घी मिला। टाटा मैजिक
के साथ पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी पकड़ी, जिसमें पांच लोग सवार थे। गाड़ी में भी नकली देशी घी की तीन पेटी बरामद हुईं। पुलिस ने पांचों लोगों को थाने लाकर पूछताछ की तो नकली देशी घी बनाने के गैंग का खुलासा हुआ। एक व्यक्ति की निशानदेही पर उसके बागपत स्थित घर से भी नकली देशी घी बनाने के उपकरण, पैकिंग के गत्ते व रैपर बरामद किए गए।
--------
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. आशू जैन निवासी सेक्टर-2, माधवपुरम थाना ब्रह्पुरी जिला मेरठ
2. सुदेश जैन निवासी सेक्टर-2, माधवपुरम थाना ब्रह्पुरी जिला मेरठ
3. आबिद निवासी मकान नंबर-59, कहार मोहल्ला थाना सदर बाजार, मेरठ
4. प्रवीण जैन निवासी मोहल्ला जैन नगर, गुराना रोड, थाना बड़ौत, बागपत
5. अरुण कुमार, निवासी मोहल्ला गुराना रोड गली नंबर-8, थाना बडौत, बागपत
---------
घटिया नमक को टाटा की थैली में पैक करके बेचते थे
सम्भल। पकड़ा गया गैंग केवल नकली देशी घी ही नहीं बल्कि घटिया नमक को टाटा की थैलियों में पैक करके बेचता था। पूछताछ में पकड़े गए
लोगों ने बताया कि वे प्रवीण जैन के घर पर डालडा वनस्पति घी और रिफाइंड का मिश्रण कर उसमें खुशबू वाला एसेंस और अन्य चीजों की मिलावट करके नकली देशी घी तैयार करते थे।
(देखिये, क्या कहा सम्भल एसपी ने )-
इसके बाद इसे अमूल, मदर डेयरी और मधुसूदन के रैपरों में पैक करके बाजार में सप्लाई करते थे। इसके अलावा वह मयूर नमक को टाटा की थैलियों में भरकर बेचते थे।
--------
एक्सपायर कॉफी भी बेची जाती थी
सम्भल। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे नकली देशी घी और नमक बेचने के साथ साथ एक्सपायर कॉफी भी नैस्कैफे के पाउच में भरकर बेचते थे। उनके पास से नैस्कैफे के खाली पाउच भी बरामद हुए हैं।
---------
पकड़े गए दो लोग बाप-बेटे
सम्भल। पकड़े गए पांच लोगों में से दो बाप-बेटे हैं। इनमें आशू जैन और सुदेश जैन शामिल हैं। आशू, सुदेश जैन का बेटा है। दोनों मिलकर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे।