तो क्या पिता के साथ जाएंगी संघमित्रा मौर्य ?....कुशीनगर से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद

तो क्या पिता के साथ जाएंगी संघमित्रा मौर्य ?....कुशीनगर से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद

बदायूं। सांसद संघमित्रा मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से चुनाव लड़ेंगे। आइएनडीआईए (इंडिया) ब्लाॅक में बात न बनने पर स्वामी प्रसाद ने अपनी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने खुद समेत दो प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। देवरिया से एसएन चौहान को टिकट दिया गया है। 

कई दिनों से स्वामी प्रसाद के इंडिया ब्लाॅक में जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वहां उनकी बात नहीं बनी, जिसके बाद उन्होंने हाल ही में बनाई गई खुद की पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इंडिया ब्लाॅक की ओर से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट भी किया है। 

---------

बेटी पर उठने लगे सवाल, जनता चाह रही जवाब

बदायूं। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा अपने एक्स हैंडल पर लिखते ही बदायूं की जनता भी संघमित्रा मौर्य पर सवाल उठाने लगी है। उनका टिकट पार्टी ने काट दिया है। इसके बाद भी गत दिनों लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए दुर्विजय सिंह शाक्य के साथ उनका बरेली से एक ही गाड़ी में बैठकर आना चर्चा का विषय बन गया है। ऐसे में लोकसभा क्षेत्र के लोग भी जानना चाह रहे हैं कि आने वाले दिनों में क्या संघमित्रा पार्टी के साथ बनी रहेंगी या फिर ऐन मौके पर पाला बदलकर अपने पिता के साथ चली जाएंगी। दरअसल, इससे पहले संघमित्रा मौर्य कई बार अपने पिता की तरफदारी करने तथा भाजपा की खुलकर मुखालफत करने के कारण चर्चा में रही हैं। 

----------

एक्स हैंडल पर संघमित्रा पर कमेंट्स की बौछार....कुछ पर डालें नजर

- अपनी बिटिया रानी से बोल दो वो भी हटाये, आप हटाये वो 400 का नारा लगा रही है।  (मुबीन उस्मानी शिबू)

- आपकी वजह से संघमित्रा बेटिकट हो गई। एक टिकट उनको भी दे दीजिएगा। देखिये जीतना जीतना तो है नहीं, कम से कम आपके कैंडिडेट ही बढ़ जाए (पंकज)

- अपनी बेटी को तो लाओ अपनी पार्टी में, वो बीजेपी का प्रचार कर रही है...मतलब अपने फायदे के लिए कब तक जनता को गुमराह करोगे (कलम)

- संघमित्रा दीदी कहां से लड़ेंगी (अनुसंधान मौर्य)

- बाप भाजपा हटाओ भाजपा हटाओ चिल्ला रहा है और बिटिया भाजपा कार्यालय में चक्कर लगा रही है। गजब का दोगलापन है। (विजय मिश्र, अयोध्यावासी)

--------

स्वामी ने ये लिखा अपने एक्स हैंडल पर

"राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फरवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूं। इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ। इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ओर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई। 

अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूँ तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एसएन चौहान  होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र किया जायेगा। अब देखना यह है कि इंडिया गठबंधन में सम्मिलित दल मुझे इंडिया गठबंधन का हिस्सा मानते है या भीम आर्मी प्रमुख, चंद्रशेखर आजाद एवं अपना दल (कमेरावादी), पल्लवी पटेल की तरह गठबंधन का हिस्सा न होने का प्रमाण पत्र देते हैं।"






Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Anonymous

    Bjp matlov kuchh bho

    quoto
  • user by Anonymous

    आपकी सेवा... समर्पण,.. ईश्वर कृपा..

    quoto
  • user by Anonymous

    किसानों का भुगतान होना चाहिए

    quoto