युवा मंच संगठन ने जनहित में एआरटीओ को सौंपा ज्ञापन

युवा मंच संगठन ने जनहित में एआरटीओ को सौंपा ज्ञापन

बदायूं। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों और युवाओं ने एआरटीओ प्रशासन रामबचन गुप्ता एवं एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनहित से जुड़ी कई मांगों को उठाया गया है। 

संगठन के अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता ने कहा कि एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर हज़ारों रुपये लिये जाते है। पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस न होने की दशा मे चालान काटती है जबकि एआरटीओ में बिना दलालों के लाइसेंस नहीं बन पाता, जिससे आम आदमी को काफी परेशानी होती है। कहा कि ज्ञापन के माध्यम से युवा मंच संगठन ने जो मांगें जनहित में रखी हैं यदि उन पर विचार नहीं किया जाता तो संगठन आंदोलन करेगा। 

-----

इसके अलावा ये बातें रहीं ज्ञापन में 

- जिले में ट्रैक्ट्रर ट्रालियों से सवारियों ढोने पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी। ट्रालियों और ट्रैक्टरों का बीमा न होने की दशा में उन वाहनों को सीज किया जाये। 

- सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों और इस तरह के अन्य मालवाहक गाड़ियों में रिफ्लेक्टर और लाइट लगवाई जाए। 

- तमाम वोल्वो बसें आर्थिक सांठ गांठ कर बिना मानकों के संचालित की जा रही है। इनमें माल ढ़ोया जा रहा है और निर्धारित सीटों से अधिक सवारियां ओवरलोड करके भरी जाती हैं। ऐसी बसों का संचालन बन्द हो। 

- कार्यालय में दलालों की मिलीभगत पर रोक लगाई जाए। 

------

ये रहे मौजूद

बदायूं। इस अवसर पर अजय दिवाकर, सलमान गद्दी, अमन पटेल, उदय कुमार, अनुज गुप्ता, उदित मौर्य, राजू सागर, खालिद, अभिषेक आर्य, शानू, महादीपक शाक्य, हसन अली, राजा दिवाकर, कुश कुमार, युसुफ गाजी, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by Anonymous

    Gundda raj

    quoto
  • user by Anonymous

    मरीज की बदहाली डॉक्टरों की कमियां दवा की कमी के लिए भाजपा जिम्मेदार

    quoto
  • user by Anonymous

    जनता की समस्याओं का समाधान में भाजपा सरकार फेल

    quoto