'गोशाला में मर रही हैं गाय, नहीं हो रही देखभाल, 80 हजार दे दो वरना...'
ग्राम प्रधान के पुत्र को हड़काकर दी अधिकारियों से शिकायत की धमकी
पांच हजार वसूल लिए, जान से मारने की धमकी देकर मांगे रुपये, आरोपित गिरफ्तार
बदायूं। गोशालाओं में अव्यवस्थाओं का फायदा किसी को हो रहा हो या नहीं हो रहा हो लेकिन कुछ लोग इन अव्यवस्थाओं को ब्लैकमेलिंग का जरिया बनाकर वसूली करने में लगे हैं। ऐसा ही वाकया उसावां में हुआ जब कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान के पुत्र को गोशाला में अव्यवस्थाओं का हौवा दिखाकर उससे 80 हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि इन लोगों ने पांच हजार रुपये वसूल भी लिए और जान से मारने की धमकी देकर बाकी रुपये जल्द देने को कहा। पुलिस ने सभी आठ आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छह को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम उदैया नगला का है। यहां की प्रधान सुनहरी देवी हैं। उन्होंने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब आठ दिन पहले कुछ लोग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव की गोशाला में आए और फोन पर ग्राम प्रधान का बेटे विमलेश से कहा कि वे गोशाला चेक करने आए हैं। चूंकि विमलेश उन लोगों को जानता था इसलिए वह भी गोशाला चला गया। यहां आरोपितों ने उनके बेटे को धमकाना शुरू कर दिया कि गोशाला में तमाम अव्यवस्थाएं हैं। यहां गायों की देखभाल नहीं हो रही है, जिससे तमाम गायों की मौत हो गई है। इन लोगों ने गोशाला की वीडियो भी बनाई।
ग्राम प्रधान के अनुसार आरोपितों ने उनके बेटे को धमकी दी कि वे इसकी शिकायत अधिकारियों से करेंगे। आरोप है कि उनके बेटे को धमकाते हुए आरोपितों ने उससे 80 हजार रुपये की मांग की। जब उनके बेटे ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपित उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन एक गाड़ी में बैठाकर कहीं ले गए। ग्राम प्रधान के अनुसार, आरोपितों ने उनके बेटे के पास रखे पांच हजार रुपये छीन लिए और बाकी रुपये दो घंटे में देने की बात कहकर उनके बेटे को छोड़ा।
--------
गोरक्षा दल का पदाधिकारी बताकर बुलाया
बदायूं। ग्राम प्रधान द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपितों में से एक ने उनके बेटे को फोन किया और खुद को विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा दल भारत का जिलाध्यक्ष बताया। इसके बाद उनका बेटा विमलेश गोशाला चला गया था।
--------
फोन पर भी दी धमकी, रुपये मांगे
बदायूं। बताते हैं कि आरोपितों ने ग्राम प्रधान के बेटे को छोड़ने के बाद उसके मोबाइल फोन पर भी कॉल की तथा क्यूआर कोड भेजने की बात करते हुए जल्द रुपये देने को कहा। आरोप है कि मोबाइल पर भी जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस के पास जाकर आरोपित बॉबी गुप्ता उर्फ विपिन, अनुज गुप्ता, राहुल भारद्वाज, सागर राठौर, पूरनलाल गुप्ता, अनुज यादव, भूरे व मोहित यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बॉबी, अनुज गुप्ता, पूरन गुप्ता, राहुल भारद्वाज, अनुज यादव, मोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें बॉबी और अनुज पूरन लाल गुप्ता के बेटे हैं।