
'पेप्सी' ने लगन में करा दिया बबाल, एक दूसरे पर बरसाईं लाठियां, दो खौलते तेल से झुलसे
सम्भल। पेप्सी मांगने पर एक लगन कार्यक्रम में जमकर बबाल हुआ। आरोप है कि झगड़ा बढ़ने पर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर लाठियां बरसाई गईं। इस दौरान दो लोग खौलता तेल गिरने से झुलस भी गए तो एक महिला की तबीयत बिगड़ गई।
मामला कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव सौंधन में आयोजि एक लगन समारोह का है। मंगलवार शाम गांव निवासी छोटे प्रजापति के बेटे की लगन का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें सम्भल कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट मोहल्ले से लगन लेकर रिश्तेदार पहुंचे थे। बताते हैं कि इनमें से सतीश नाम के एक युवक ने पहले पेप्सी मांगी और फिर खाने को लेकर हलवाई से गली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि हलवाई ने जब इसका विरोध किया तो सतीश आग बबूला हो गया और खाना बना रहे हलवाई की तेल से भरी कढ़ाही पलट दी। इसमें दो लोग झुलस गए।
बताते हैं कि इसके बाद दूसरा पक्ष भी आक्रोशित हो गया और दोनों पक्षों से लाठी डंडे चलना शुरू हो गए। काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। आरोप है कि सतीश व उसके साथी रामसेवक ने बीच बचाव करने आए गांव निवासी बब्लू प्रजापति व राजू को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इधर विवाद के दौरान एक महिला की तबीयत भी बिगड़ गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हंगामा कर रहे दोनों युवक मौके से भाग गए। हालांकि पुलिस एक युवक को पड़कर थाने ले गई है। चर्चा है कि बुधवार को बरात जानी थी लेकिन बराती डरकर बरात में ही नहीं गए।
Leave a Reply
Cancel Replyमुख्य समाचार
VOTE FOR CHAMPION
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
अपराध/ घटनाक्रम
644
-
बदायूं समाचार
342
-
गतिविधियां
271
-
आसपास समाचार
122
Recent Comment
-
by Anonymous
Gundda raj up
-
by Ahsan ali
Umda khanar
-
by उमेश कुमार
Sahi kaha