बदायूं। साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। तो उन लोगों से अपील है, जो कटिया डालकर या फिर किसी और तरीके से बिजली चोरी करके अपने घर रोशन करते हैं, वो सपा को ही वोट दें। क्योंकि अगर सपा की सरकार बनती है तो कटिया डालकर या फिर किसी अन्य तरीके से बिजली चोरी करने पर उनसे कोई कुछ नहीं कहने वाला।
तो भईया...बिजली चोरों, ये खबर आपके लिए राहत देने वाली है, लेकिन राहत तभी मिलेगी, जब आप विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी को वोट देंगे और राज्य में सपा की सरकार बन जाएगी। सरकार बनते ही, अगर घर में बिजली का कनेक्शन हो भी तो उसे कटवाकर कटिया डाल लेना। क्योंकि अगर कनेक्शन होगा तो बिल भी भरना होगा और कटिया डालकर मुफ्त की बिजली मिलेगी, जिसका मजा ही और होगा।
अब आप सोचोगे कि ऐसे कैसे होगा, तो ये हम नहीं बल्कि अपने भाषण में अप्रत्यक्ष रूप से समाजवादी पार्टी के बदायूं सांसद आदित्य यादव कह रहे हैं। पिछले दिनों पीडीए की पंचायत में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो जमकर वायरल हो रहा हैं। हालांकि उन्होंने यह बात पिछली समाजवादी सरकार के संदर्भ में कहीं थीं। अब आप भी उनका ये बयान सुन लो, यकीन हो जाएगा।
--------
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
--------
ये बोले सांसद आदित्य यादव
'' जब सपा की सरकार थी तो बिजली की क्या स्थिति थी। आप लोगों ने कनेक्शन कराया तो ठीक, नहीं कराया तो भी कटिया डालकर चलाते थे और बिजली विभाग के किसी अधिकारी की इतनी हिम्मत नहीं होती थी कि गांव की तरफ आंख उठाकर भी देख ले। बताओ देख लेता हो तो। ऐसा भी नहीं होता था कि इस मोहल्ले की बिजली का लो और उस मोहल्ले को दे दो। ''
- आदित्य यादव, सांसद, सपा
---------
बोले- थाने जाने से डरता है आदमी
बदायूं। सपा सांसद ने ये भी कहा कि थाने में जब आप लोग आप चले जाते थे तो थानेदार खड़ा होकर तुम्हें कुर्सी देने का काम करता था, लेकिन अब तुम्हारी यह स्थिति नहीं रह गई है। अब आदमी थाने जाने से भी डरता है। अगर चले जाओगे, तो एफआईआर उल्टी भी हो सकती है। जुर्माना भी पैसे के रूप में तुम्हें ही देना होगा।