घर में लगी आग से 10 लाख का नुकसान, दो टेंपो समेत घर का काफी सामान हुआ स्वाह

घर में लगी आग से 10 लाख का नुकसान, दो टेंपो समेत घर का काफी सामान हुआ स्वाह

बदायूं। उझानी के अहीरटोला मोहल्ले में एक घर में लगी आग से दो टेंपो समेत टीवी व अन्य घरेलू सामान स्वाह हो गया। आग बुझाने की कोशिश में टेंपो का मालिक भी झुलस गया। आग से करीब 10 लाख की क्षति का अनुमान है। 

अहीरटोला निवासी अजीत सिंह के घर में तरुण माहेश्वरी किराये पर रहते हैं। यहां बने हॉल में ही तरुण के टेंपो भी खड़े होते हैं। रविवार की रात हॉल में स्पार्किंग से किसी तरह आग लग गई। आग ने पहले यहां खड़े एक टेंपो को अपनी चपेट में लिया और फिर दूसरा टेंपो भी आग की जद में आ गया। जब तक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक आग से हॉल में लगी टीवी समेत वहां रखा अन्य घरेलू सामान भी जल गया। आग बुझाने  की कोशिश में तरुण भी झुलस गए। शोर सुनकर काफी भीड़ वहां एकत्र हो गई और आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी। इसके बाद जैसै तैसे आग पर काबू पाया गया। तरुण के अनुसार, उनका करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। 


Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by अक्षय सिंह

    किसका चैनल है ये

    quoto
  • user by अनिल सिंह

    सभी मे ऐसी हिम्मत इसलिए नहीं है क्योंकि बोतल भी तो वहीं से मिलती है पत्रकारों को। तो कैसे लिखेंगे ज्योति बाबू के खिलाफ। दो चार को छोङकर सब पत्रकार नहीं पत्तलकार हैं। सब की बात चैनल वाला नहीं लेता होगा बोतल या फिर ईमानदार होगा।

    quoto
  • user by उमेश कुमार

    सब की बात में दम है। आज एक दो पोर्टल को छोङकर किसी ने भी ज्योति मेहंदीरत्ता के खिलाफ लिखने की हिम्मत नहीं की। लेकिन सब की बात ने सही बात खुलकर लिखी है। लेखक की निष्पक्षता को सलाम।

    quoto