बदायूं। शहर की एक युवती को दूसरे धर्म के युवक से प्यार हुआ। दोनों घर से भागे और शादी कर ली। युवक और युवती ने शादी का वीडियो भी बनाया, जिसमें युवती कह रही है कि वह अपनी मर्जी से युवक के शादी कर रही है। इधर, एक्स हैंडल पर युवती ने अपने परिजनों द्वारा उसे धमकी देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।
शहर के नवादा इलाके की एक युवती को दूसरे धर्म के युवक से प्यार हो गया। युवक यहां कैफे चलाता है। इसके बाद दोनों घर से भागे और शादी कर ली। युवती का आरोप है कि उसके घर वाले अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने अपने एक्स हैंडल पर भी इसका जिक्र किया है और पुलिस के आला अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को टैग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
----------
ये लिखा एक्स हैंडल पर-
युवती ने लिखा है- 'श्रीमानजी मैं......पुत्री.....निवासी......बदायूं की हूं और अपनी मर्जी से.....लड़के......के साथ घर से भाग आई हूं। मुझे मेरे घर वाले जान से मारना चाहते हैं। मेरी उम्र 21 साल है। .....स्कूल से पढ़ाई की है। जन्मतिथि 01.01.2003 है। घरवालों तथा .....लोगों से मुझे बचा लीजिए। इधर-उधर भटक रही हूं।.....के साथ अभी ......में हूं। मोबाइल......'।
----------
खुद को बताया बालिग
- युवती का कहना है कि उसकी जन्मतिथि 01.01.2003 है और उसने शहर के एक इंटर काॅलेज से कक्षा सात की पढ़ाई की है। सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र और जन्म प्रमाणपत्र में उसकी जन्मतिथि यही है। वर्तमान में वह 21 साल की आयु पूर्ण कर चुकी है और बालिग है। उसने इस आशय का शपथपत्र भी दिया है। उसने इस बाबत जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है तो पुलिस अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री भी की है।
----------
युवक के बहनोई और उनके चचेरे भाई को उठा ले गई पुलिस
बदायूं। युवक का आरोप है कि पुलिस भी उनका साथ नहीं दे रही है बल्कि उसके बहनोई और उनके चचेरे भाई को घर से उठा लाई है। इससे घर वाले परेशान हैं और उसे भी घर से नहीं निकलने दे रहे हैं। युवक ने आशंका जताई है कि पुलिस उसके घर वालों के साथ कुछ भी कर सकती है।