गर्भवती पत्नी का गला रेतकर पति ने किया पुलिस को फोन... बोला- 'मार डाला है, लाश उठा लो'
लॉकेट पहनाने के बहाने बंद कराईं पत्नी की आंखें फिर पीछे से रेत दिया गला
सात माह की गर्भवती थी पत्नी
मेरठ। पति ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले उसने अपनी पत्नी की यह कहकर आंखें बंद कराईं कि वह उसके लिए लॉकेट लाया है। पत्नी ने जैसे ही आंखे बंद कीं, पति ने पीछे से उसका गला रेत दिया। उसके बाद पुलिस को फोन करके बोला कि उसने पत्नी को मार दिया है, आकर लाश उठा लो।
मामला गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव का है। यहां रहने वाले मुन्ना की साली सपना अपनी बहन और बहनोई के यहां ही पली-बढ़ी थी। सपना के माता-पिता का निधन तब हो गया था, जब वह केवल सात साल की थी। ऐसे में उसकी बहन सरिता और बहनोई मुन्ना ने ही उसे पाला पोसा था। तीज के मौके पर सपना यहीं पर थी। 25 वर्षीय सपना की शादी 28 वर्षीय रविशंकर से हुई थी। बताया जाता है कि शनिवार सुबह को रविशंकर ने सपना को फोन करके कहा था कि वह उससे मिलने आना चाहता है। इससे पहले उसने मुन्ना को भी फोन करके पूछा कि वह कहां पर हैं। मुन्ना उस समय घर पर नहीं थे। इसी का फायदा उठाकर रविशंकर उनके घर पहुंच गया।
--------
उस समय घर पर अकेली थी सपना
मेरठ। जिस समय रविशंकर सरिता के घर पर पहुंचा तो उस समय सरिता पड़ोस के घर गई थी। घर पर केवल सपना ही थी। पुलिस के अनुसार, रविशंकर ने घर पर आकर सपना से कहा कि वह उसके लिए लॉकेट लाया है। वह आंखें बंद करे तो वह उसे अपने हाथ से पहनाएगा। सपना ने आंखें बंद की तो रविशंकर उसके पीछे पहुंच गया और किसी तेज धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। सपना के मुंह से केवल एक चीख निकली और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। बताते हैं कि इसके बाद रविशंकर ने उसके पेट में भी कई वार किए।
--------
खुद किया पुलिस को फोन
मेरठ। बताते हैं कि चीख सुनकर सरिता वहां दौड़कर आई तो अंदर का नजारा देखकर स्तब्ध रह गई। इसी बीच रविशंकर ने खुद ही पुलिस को फोन करके बता दिया कि उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है और लाश उठा ले जाएं। परिवार वालों के अनुसार, सपना सात माह की गर्भवती थी। रविशंकर ने उसका कत्ल क्यों किया, इसकी कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि चर्चा इस बात की है कि रविशंकर को सपना पर शक था, जिसके चलते उसने उसे मार डाला। कुछ लोग दोनों में किसी बात पर झगड़ा होने को वारदात की वजह बता रहे हैं।