बदायूं। आवास विकास कॉलोनी स्थित राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2024- 25 के लिए वनस्पति विज्ञान परिषद की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।
निर्वाचन अधिकारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल द्वारा संपन्न कराए गए चुनाव में बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा अंजलि अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं। शेष सभी पदों के लिए मतदान कराया गया, जिसमें उपाध्यक्ष का पद विवेक सिंह तथा वैष्णवी साहू को मिला। महामंत्री पद पर सुबोध कुमार निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री पद पर दिव्यांश सक्सेना और कुनाल शर्मा निर्वाचित हुए।
विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता यादव व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका सिंह ने प्रिया शर्मा, मुस्कान राणा, अनुराग सिंह, खुशबू माहेश्वरी, अखिलराज यादव, विजय सिंह, देवांश माहेश्वरी, माधव सक्सेना, अजय, अर्पित एवं रिया शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य नामित किया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. श्रद्धा गुप्ता ने पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ. गौरव कुमार सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. ज्योति बिश्नोई, डॉ. हुकुम सिंह, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. प्रेमचंद चौधरी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
-------
एनएसएस ने चलाया परिसर स्वच्छ्ता अभियान
बदायूं। स्वच्छता ही सेवा है के संकल्प पखवाड़े के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में परिसर के अंदर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने कॉलेज परिसर में उग आए बरसाती झाड़ झंकाड़ को काटकर साफ किया तथा उसके अन्दर छिपी हुई नालियों के मलबे को निकालकर कीटनाशक का छिड़काव किया। प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार बत्रा ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता का महत्व
बताया। कार्यक्रम अधिकारी सतीश सिंह यादव ने शासन द्वारा निर्देशित स्वच्छता एक्शन प्लान की कार्य योजना को बनाने के लिए स्वयंसेवियों के साथ बैठक भी की। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार जायसवाल, डॉ. संजय कुमार, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ. हुकुम सिंह, डॉ. ज्योति बिश्नोई, डॉ. प्रेमचन्द आदि ने सहयोग प्रदान किया।