बदायूं। बॉलीवुड में डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन के नाम से मशहूर हो चुके फिरोज खान का बृहस्पतिवार को हार्टअटैक से निधन हो गया। वह करीब 54 वर्ष के थे और कई धारावाहिकों में अभिनय समेत फिल्मों में डुप्लीकेट अमिताभ का किरदार निभा चुके थे। हाल ही में वह मशहूर धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' और 'हप्पू की उलटन पलटन' में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड के नामचीन निर्देशक डैनी वॉयल की चर्चित फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में भी अभिनय का जलवा बिखेरा था।( देखें उनकी बदायूं में शूट लास्ट वीडियो )-
बदायूं में छोटे सरकार को जाने वाली रोड पर जन्में फिरोज साल 1994 में ही मुम्बई चले गए थे। लंबे संघर्ष और मेहनत से उन्होंने बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया था। शहर निवासी सईद खान के सबसे बड़े पु़त्र फिरोज को बचपन से ही फिल्मों का शौक था और यही शौक उन्हें बॉलीवुड तक खींच ले गया। वह शुरू से ही अमिताभ बच्चन के फैन थे और उनकी नकल किया करते थे।
-----
ऐसे मिला पहला ब्रेक
बदायूं। अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट की हैसियत से फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाना मुश्किल काम था लेकिन 'नदिया के पार' फेम सचिन ने उनकी काफी मदद की। फिरोज को सबसे पहले टीवी सीरियल 'सीन -अनसीन' में काम करने का मौका मिला। कुछ सीरियल में छोटे-बड़े रोल करने के बाद उन्हें 'छोटे नवाब बड़े नवाब' फिल्म मिली जिनमें उनका लीड रोल था। इसके अलावा फिरोज ने 'शेरा', 'फूल और आग', 'डुप्लीकेट शोले', 'हीरालाल पन्नालाल' समेत कई फिल्मों में काम किया। निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' में भी फिरोज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मशहूर गायक अदनान सामी के हिट गाने 'मुझको भी लिफ्ट करा दे' में उन्होंने अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट का किरदार निभाया था।
------
चार मई को बदायूं क्लब में दी थी परफॉर्मेंस
बदायूं। बदायूं क्लब में चार मई को आयोजित कार्यक्रम में फिरोज खान ने परफॉर्मेंस दी थी। बताते हैं कि इसके बाद से वह बदायूं में ही थे। बुधवार रात उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिवार वाले सुबह उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से उनके फैंस और चाहने वालों में शोक की लहर है।
-------
फिरोज खान के निधन पर अलीगढ़ में भी शोक
अलीगढ़। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के हमशक्ल एक्टर व कॉमेडियन फिरोज खान के निधन पर अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी की आयोजन समिति ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
(फिरोज खान (मध्य में) अलीगढ़ प्रदर्शनी में सम्मान ग्रहण करते हुए। (फाइल फोटो)
अलीगढ़ प्रदर्शनी में आयोजित बॉलीवुड कॉमेडी नाइट में 23 फरवरी 2024 को दिवंगत फिरोज खान ने अपनी दमदार प्रस्तुति देकर हजारों की भीड़ में उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया था, जहां उन्हें सम्मानित भी किया गया था। प्रदर्शनी आयोजन समिति सदस्य और अलीगढ़ कल्चरल क्लब के अध्यक्ष पंकज धीरज ने कॉमेडियन फिरोज खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। पंकज धीरज, बदायूं के रामजी सोप वर्क्स के स्वामी सर्वेश गुप्ता के बड़े दामाद हैं। अलीगढ़ प्रदर्शनी में आयोजित बॉलीवुड कॉमेडी नाइट में उन्होंने अनिल कपूर, अजय देवगन, सैैफ अली खान आदि के डुप्लीकेट कलाकारों के अलावा बॉलीवुड एक्टर सुजैल खान के साथ अपनी प्रस्तुति दी थी।