साइबर ठग ले उड़े सात लाख के बिटक्वाइन...आप पर हैं तो हो जाएं सावधान

साइबर ठग ले उड़े सात लाख के बिटक्वाइन...आप पर हैं तो हो जाएं सावधान

बदायूं। आजकल निवेश के अलग अलग तरीके लोग खोज रहे हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा लालच आपको मुसीबत में डाल सकता है। ऐसा ही शहर के एक युवक के साथ हुआ, जब साइबर ठगों ने उसके क्रिप्टो करेंसी खाते से करीब सात लाख के बिटक्वाइन उड़ा लिए। चेक करने के लिए जब उसने खाते को लाॅगिन किया तो उसे इसका पता चला। क्रिप्टोकरेंसी लीगल न होने के कारण अब वह पुलिस के पास भी शिकायत नहीं कर पा रहा है।

शहर के सिविल लाइंस इलाके का एक युवक एक प्राइवेट बीमा कंपनी में एडवाइजर के रूप में काम करता है। निवेश के लिए उसने शेयर मार्केट में भी डीमैट एकाउंट खुलवा रखा है। बिटक्वाइन का रेट बढ़ता देखकर उसके मन में लालच आया तो उसने एक क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करने वाले एप में अपना खाता खुलवा लिया। केवल अपना ही नहीं बल्कि उसने अपने दोस्तों को भी इसमें निवेश की सलाह दे डाली। करीब पांच साल से वह बिटक्वाइन समेत अन्य क्रिप्टो करेंसी में एसआईपी कर रहा था। धीरे-धीरे उसने करीब तीन लाख रुपये इसमें जमा कर दिए। जिस बिटक्वाइन की कीमत पांच साल पहले करीब 15 हजार रुपये थी वहीं अब इसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा हो गई है। इसमें टुकड़ों में भी निवेश किया जा सकता है। ऐसे में युवक ने धीरे-धीरे करीब तीन लाख रुपये इसमें लगा दिए, जिनकी कीमत अब करीब सात लाख से ज्यादा हो गई थी। युवक के अनुसार, उसने कुछ समय से अपने एकाउंट को चेक नहीं किया था। पिछले दिनों जब उसने एप को खोला तो उसकी रकम शून्य दिखने लगी थी। इसे देखकर वह सन्न रह गया। उसने तमाम जतन किए और यूट्यूब पर पैसे की रिकवरी के तमाम वीडियो देखकर उन पर काम किया लेकिन उसका पैसा वापस नहीं आया है। अब वह पुलिस के पास जाने से भी कतरा रहा है क्योंकि बिटक्वाइन की ट्रेडिंग अभी लीगल नही है।

----------------

ज्यादा फायदे का न करें लालच, सुरक्षित साधनों में करें निवेश

- पिछले कुछ समय में बिटक्वाइन समेत एथेरियम, फैंटम, हार्मोनी, शीबू, डाॅगीक्वाइन आदि क्रिप्टोकरेंसी काफी प्रचलन में हैं, जिन्होंने निवेशकों को खासा रिटर्न भी दिया है। कुछ साल पहले सैकड़ों में मिलने वाले बिटक्वाइन का मूल्य अब 50 लाख को भी पार कर गया है। ऐसे में लोग इसमें निवेश करके जल्दी अपनी रकम को कई गुना करने के लालच में फंस जाते हैं। वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि लोगों को इसमें अपनी मेहनत की कमाई निवेश करने से बचना चाहिए।

------------

ऐसे हो सकता है नुकसान, रहें सावधान

- क्रिप्टो में निवेश करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले एप की कोई विश्वसनीयता नहीं है।

- इनका लाॅगिन व पासवर्ड भूल जाने पर उसे रिकवर करने की संभावना काफी कम हो जाती है।

- इनमें रकम ज्यादा होने पर इनके हैक होने की संभावना काफी ज्यादा होती है।

- यदि संबंधित के साथ कोई धोखाधड़ी हो जाती है तो पुलिस उसकी नहीं सुनने वाली, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी की कोई वैधता नहीं है।



Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment

  • user by संजीव

    आपका नाम राशि वाले ही हैं।

    quoto
  • user by Soni sahu

    Media ko bhi khareed liya hai.

    quoto
  • user by सुभाष गुप्ता

    मिलेंगे भी नहीं नामजद। लाखों का नहीं करोड़ों का सौदा हुआ है। ज्योति बाबू को बचाने में शहर विधायक महेश गुप्ता सबसे आगे है लीकिन उन्होंने भी फ्री में कुछ नहीं किया है।

    quoto